जिला सिरमौर के पुलिस थाना सदर नाहन के अंतर्गत जमटा क्षेत्र में एक 19 वर्षीय युवक द्वारा आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। पुलिस के अनुसार गत सोमवार रात खाना खाने के बाद घर के लोग सो गए थे। इसके बाद युवक ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मौके से पुलिस को कोई सुसाइड नोट भी बरामद नहीं हुआ है।
साथ ही परिजनों ने भी इस मामले में कोई शक जाहिर नहीं किया है। युवक ने ऐसा कदम क्यों उठाया, पुलिस इसकी जांच कर रही है। मामले की पुष्टि एएसपी सिरमौर योगेश रोल्टा ने करते हुए बताया कि पुलिस ने मंगलवार को मेडिकल कॉलेज में पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सौंप दिया है।