फूड डिलीवरी ब्वाॅय ने पहले पिया फिनायल…फिर फंदा लगाकर दी जान, पुलिस जांच में जुटी

Khabron wala 

राजधानी शिमला में फूड डिलीवरी का काम करने वाले एक युवक ने कथित तौर पर फिनायल पीने के बाद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने बालूगंज थाने में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मृतक की पहचान 23 वर्षीय अमन उन्नाव पुत्र विरेंद्र उन्नाव के रूप में हुई है। अमन मूल रूप से झारखंड का निवासी था और वर्तमान में अपने माता-पिता और छोटे भाई के साथ कोमली बैंक के पास रह रहा था। उसकी उम्र 23 वर्ष है। वह निजी कंपनी में फूड डिलीवरी का काम करता था।

You may also likePosts

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार घटना के दिन सुबह से ही अमन मोबाइल फोन पर किसी से लगातार बात कर रहा था। इसी दौरान उसके माता-पिता घर से बाहर चले गए थे जबकि उसका छोटा भाई मनीश घर पर मौजूद था। सुबह करीब 7.45 बजे मनीश ने अमन को उल्टियां करते हुए देखा और घर में तेज बदबू महसूस हुई। पूछने पर अमन ने बताया कि उसने फिनायल पी लिया है। इसके बाद वह कमरे के अंदर चला गया। मनीश ने उसे दरवाजा बंद करने से रोका और तुरंत अपनी मां को बुलाने चला गया। कुछ देर बाद जब मां और मनीश घर लौटे तो कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था। खिड़की से झांककर देखने पर अमन कमरे के अंदर दुपट्टे से फंदे पर लटका हुआ दिखाई दिया। इसके बाद परिवार ने आसपास के लोगों और अमन के पिता को सूचना दी। इसी बीच मनीश ने दरवाजे की लोहे की जाली तोड़कर कमरे में प्रवेश किया और अमन के गले से फंदा काट दिया। अमन नीचे गिर गया और बेहोशी की हालत में उसे तुरंत आईजीएमसी शिमला ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पुलिस ने आईजीएमसी के शवगृह में शव की फोटोग्राफी करवाई और बाहरी निरीक्षण किया। इसमें अमन की गर्दन पर फांसी के निशान पाए गए। मृतक के माता-पिता और भाई के बयान दर्ज किए गए। जांच में सामने आया है कि अमन पिछले कुछ दिनों से झारखंड में रहने वाली एक लड़की से फोन पर बातचीत कर रहा था और दोनों के बीच कई दिनों से फोन पर झगड़ा चल रहा था। माना जा रहा है कि इसी तनाव के चलते अमन ने पहले फिनायल पीकर आत्महत्या करने का प्रयास किया और बाद में दुपट्टे से फंदा लगा लिया।

परिजनों ने किसी पर कोई शक या संदेह नहीं जताया है। पुलिस ने आवश्यक कागजी कार्रवाई पूरी कर पोस्टमार्टम आईजीएमसी शिमला में करवाया और बिसरा सुरक्षित रखा गया है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को अंतिम संस्कार के लिए सौंप दिया गया है। पुलिस ने घटनास्थल का भी निरीक्षण किया और साक्ष्य जुटाए। मामले में भारतीय न्याय संहिता की धारा 194 के तहत कार्रवाई की जा रही है।

 

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!