गत दिनों पकडे गये मशहूर लकडी तस्कर सतपाल उर्फ सत्ता से हरियाणा सीआईए स्टाफ ने एस.आई. नरेश के नेतृत्व में पांवटा पुलिस स्टेशन में कडी पूछताछ की और उसके व्यान कलमबन्द किये। पूछताछ में सत्ता ने कई बडे खुलासे पुलिस के समक्ष किये है । उल्लेखनीय है कि हिमाचल का मशहूर लकडी तस्कर पांवटा पुलिस ने बीते दिनों लकडी चोरी के मामले में गिरफ्तार किया था। पुलिस के पास लकडी तस्करी की खुफिया सूचना लम्बे समय से थी किन्तु पुलिस जब भी हाथ डालती चालाक तस्कर बच निकलता था। किन्तु पुलिस ने पक्की इनफारमेशन में सत्ता को धर दबोचा।
इसके बाद खुलासे दर खुलासे होते चले आ रहे है जिसमें सत्त्ता ने पर्यावरण अदालत कुरूक्षेत्र में भी बहराल बैरियर वन कर्मियो की मिली भगत से फर्जी दस्तावेज पेश कर दिये थे। जिसके चलते हरियाणा पुलिस ने वन विभाग के उस समय के सभी फाइलें कव्जे में ले ली थी जिसमें ड्यूटी पर तैनात रेन्जर , गार्ड सहित अन्य स्टाफ की लिस्ट लेते हुए सारा रिकार्ड कव्जे में ले लिया। इस बात की पुष्टी डी.एफ.ओ पांवटा साहिब ने करते हुए कहा कि मामला कोर्ट में है व यदि इस मामले पर कोर्ट का कोई आदेश आता है तो डिपार्टमेंट उस पर कड़ी कारेवाही करेगा जिसके खिलाफ कोई आदेश होंगे भले ही वो डिपार्टमेंट का ही कोई आदमी न हो |
शनिवार को हरियाणा पुलिस हिमाचल पहुंच चुकी है जिसमें हरियाणा पुलिस ने सत्ता के व्यान दर्ज किये है। वही पांवटा पुलिस को भी सत्ता के बारे में अन्य सूचनाऐं भी मिल रही है। अब पुलिस और सख्ती कर पूछताछ कर रही है। अन्य खुलासो की सम्भावनाओं से इंकार नही किया जा सकता। एसपी सिरमौर सोम्या साम्बसिवन का कहना है कि सत्ता से कडी पूछताछ की जा रही है उन्होने हरियाणा पुलिस के पांवटा पहुंचने की पुष्टि की है |