एक साथ 4 की मौ*त, 3 युवतियों संग बर्थडे-न्यू ईयर पार्टी मनाने गया था युवक

Khabron wala 

नए साल 2026 के जश्न के बीच हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले से एक बेहद दर्दनाक खबर सामने आई है। जिला मुख्यालय कुल्लू के सरवरी क्षेत्र में भूतनाथ पुल के समीप फोरलेन सड़क पर देर रात एक तेज रफ्तार कार भीषण हादसे का शिकार हो गई। इस दुर्घटना में कार सवार एक युवक और तीन युवतियों की मौत हो गई, जिससे पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई।

पैरापिट से टकराई कार

You may also likePosts

प्राप्त जानकारी के अनुसार यह हादसा बीते कल बुधवार देर रात हुआ, जब कार कसौल की ओर से कुल्लू लौट रही थी। भूतनाथ पुल के पास कार अचानक अनियंत्रित हो गई और पहले सड़क किनारे लगे पैरापिट से टकराई।

इसके बाद वाहन सड़क किनारे खड़े एक ट्रक से जा भिड़ा। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे में कार सवार युवक और दो युवतियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल युवती को पहले ढालपुर अस्पताल और फिर एम्स बिलासपुर रेफर किया गया।

दो मासूम बच्चों का पिता था सतपाल

दुर्भाग्यवश इलाज के लिए ले जाते समय रास्ते में ही उसने भी दम तोड़ दिया। दुर्घटना की सूचना मिलते ही कुल्लू पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद कार में फंसे सभी लोगों को बाहर निकाला।

मृतकों की पहचान सतपाल सिंह (25) निवासी चामुंडा नगर, ढालपुर कुल्लू, रितान्जली उर्फ रुची (20) निवासी ग्राम सचाणी, तहसील भुंतर, कशिश (20) निवासी ग्राम जलूग्रां, तहसील जरी और अंकिता (20) निवासी ग्राम उदयपुर, जिला लाहौल-स्पीति के रूप में हुई है। बताया गया है कि सतपाल पेशे से टैटू आर्टिस्ट था और कुल्लू के अखाड़ा बाजार में उसकी दुकान थी। सतपाल शादीशुदा था, जिसके दो मासूम बच्चे भी हैं।

पुलिस ने दर्ज किया मामला

अस्पताल पहुंचे सतपाल के दोस्तों ने बताया कि 31 दिसंबर को उसका जन्मदिन था। वह अपनी तीन महिला मित्रों के साथ कसौल में जन्मदिन और नए साल का जश्न मनाने गया था। देर रात करीब एक बजे वापस लौटते समय यह दर्दनाक हादसा हो गया।

उधर, एसपी कुल्लू मदन लाल कौशल ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि, पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और दुर्घटना के कारणों की गहन जांच की जा रही है। सभी शवों का पोस्टमार्टम करवाकर उन्हें परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि नए साल के जश्न के दौरान वाहन चलाते समय पूरी सावधानी बरतें।

 

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!