केन्द्रीय मंत्री ने किये पांवटा साहिब फोरलेन व शिलाई एन एच सहित एच सहित 4500 करोड़ रुपये से बनने वाले 8 राष्ट्रीय राजमार्गों की परियोजनाओं शिलान्यास

सड़क, परिवहन एवं राजमार्ग, जल संसाधन, नदी विकास और गंगा कायाकल्प के केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर की उपस्थिति में कांगड़ा जिले के गग्गल में आज 4459.24 करोड़ रुपये की विभिन्न राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का शिलान्यास किया।

पाँवटा साहिब के नेशनल हाईवे को फोरलेन की सौग़ात मिली थी जिसमे  शहर में पानी की निकासी के लिये विशेष फ़ोकस व फोरलेन के लिये डीपीआर तैयार की गई हैं,जो कि स्वीकृति के लिये विभाग को भेज दी गई थी जो कि स्वीकृत हो गयी थी । व इस समय करीब 28 करोड़ के टेंडर की पर्क्रिया में है |

You may also likePosts

इस प्रोजेक्ट के अन्तर्गत पाँवटा NH 07 में सूरजपुर से यमुना पुल तक डिवाइडर्स,रोड चौड़ा करना,फ़ुट ब्रिज व पानी की निकासी हेतु सिवरेज बनाई जायेगी।जिससे कि पाँवटा में बढ़ रहे ट्रैफ़िक से निजात पाई जा सकेगी व दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सकेगा।इसके अतिरिक्त बद्रीपुर चौंक से गोन्दपुर तक के लिये भी फोरलेन स्वीकृत हुआ है ।

नेशनल हाईवे के एक्स ई एन  विजय अग्रवाल ने  बताया कि बातापुल वाई पॉइंट तक कुल 30 मीटर( 98 फुट ) चोडा हाईवे बनेगा यानि सड़क के दोनों और करीब 49  फुट तक | वही  वाई पॉइंट से यमुना पुल तक  करीब 25  मीटर ( 82  फुट ) चोडा हाईवे बनेगा यानि सड़क के दोनों और करीब 41  फुट तक जिसमे कोई भी | गोरतलब है  कई जगह पर अवैध कब्जे है उनको तोडा जायेगा  व  गुरु गोबिद सिंह जी चोंक  पर बनी ट्रेफिक पुलिस की गुमटी भी एनएच पर अवेध कब्ज़ा है उसको भी तोडा  जायेगा |  इस फोरलेन एनएच की जद में बाता पुल से लेकर यमुना पुल तक  तक कई भवन आयेगे जिनको नेशनल हाईवे  विभाग तोड़ेगा | मुख्य बात यह है कि इन निर्माण को तोड़कर विभाग कोई भी मुआवजा भी नहीं देगा क्युकी विभाग इनको अपनी जमीन पर अवेध  कब्ज़ा बता रहा है

नेशनल हाईवे के एक्स ई एन  विजय अग्रवाल ने बताया कि  यदि विभाग आगे की जमीन भविष्य में अधिग्रहण करता है तो लोगो को उस जमीन  का मुआवजा मिलेगा | वही फोरलेन एनएच  की जितनी जमीन है  केवल उतनी जमीन पर ही सड़क निर्माण होगा  अभी नेशनल हाईवे  विभाग द्वारा किसी प्रकार का कोई भी अधिग्रहण नहीं किया जायेगा |

नितिन गडकरी ने राष्ट्रीय राजमार्ग-154 के तहत 1572.90 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित होने वाले पंजाब-हिमाचल सीमा से सिहुणी खण्ड के 37.05 किलोमीटर के फोर लेनिंग कार्य का शिलान्यास किया।

केन्द्रीय मंत्री ने राष्ट्रीय राजमार्ग 707 के तहत 1356 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित होने वाले 104.60 किलोमीटर के पांवटा साहिब-गुम्मा-फेडुजपुल खण्ड के कार्य की आधारशिला भी रखी। ।नितिन ने राष्ट्रीय राजमार्ग 70 के तहत 1,334 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित होने वाले हमीरपुर-मंडी खण्ड के 109.75 किलोमीटर के कार्य तथा राष्ट्रीय राजमार्ग 503ए के तहत 51.09 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित होने वाले 15.75 किलोमीटर के ऊना-भीरू खण्ड के कार्य का शिलान्यास किया।

उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्ग 503 के तहत 46.13 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित होने वाले 23.10 किलोमीटर के मटौर-धर्मशाला-मैकलोडगंज खण्ड तथा राष्ट्रीय राजमार्ग 7 के तहत 30 करोड़ की लागत से निर्मित होने वाले सात किलोमीटर के पांवटा साहिब टाऊन खण्ड का शिलान्यास किया। केन्द्रीय मंत्री ने राष्ट्रीय राजमार्ग 305 के तहत 29.07 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित होने वाले 94 किलोमीटर के सैंज-लुहरी-आनी-जलोड़ी-बंजार-ऑट खण्ड के बीच रिटेनिंग वॉल और क्रैश बैरियर के निर्माण कार्य का भी शिलान्यास किया।

इसके अतिरिक्त उन्होंने 40.05 करोड़ की लागत से निर्मित होने वाली 49 किलोमीटर की बारोह चौक-देहरीयां-जंदराह-टाली-लगरू-डोला खुडिंया-नाहलियां सड़क का भी शिलान्यास किया।

नितिन गडकरी ने कहा कि ये सभी सड़कें बेहतर तथा सुरक्षित यातायात सुविधा प्रदान करने के अलावा इन क्षेत्रों में आने वाले पर्यटकों को भी सुविधा प्रदान करने में सहायक होंगी। इससे युवाओं को रोज़गार सृजन सुनिश्चित करने के अतिरिक्त इस क्षेत्र की आर्थिक गतिविधियों में भी वृद्धि होगी।पूर्व मुख्यमंत्री एवं सांसद शांता कुमार, खाद्य और नागरिक आपूर्ति मंत्री किशन कपूर, शहरी विकास मंत्री सरवीन चौधरी, कृषि मंत्री डॉ. राम लाल मारकंडा, स्वास्थ्य मंत्री विपिन परमार, राज्य योजना बोर्ड के उपाध्यक्ष रमेश धवाला, सीजीएम नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया मुनीष रस्तोगी, सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के मुख्य अभियन्ता बी.के. सिन्हा भी इस अवसर पर अन्य लोगों के साथ उपस्थित थे।

 

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!