Khabron wala
नाहन, 05 अगस्त। जिला सिरमौर की ग्राम पंचायत कटाह शीतला में आज भवन एवं अन्य सन्निर्माण कामगार कल्याण बोर्ड सिरमौर, द्वारा बोर्ड में पंजीकृत कामगारों के लिए निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।
श्रम कल्याण अधिकारी परितोष तोमर ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इस स्वास्थ्य शिविर में कामगारों के स्वास्थ्य की जांच की गई, और उन्हें मुफ्त दवाईयां भी उपलब्ध करवाई गई। शिविर में चिकित्सा विभाग की ओर से डॉ० रजत गर्ग, डॉ० कामया गुप्ता, डॉ० सुनील, स्वास्थ्य शिक्षक कृष्ण राठौर, आशा वर्कर, एन०जी०ओ० के सदस्यों ने भाग लिया।
परितोष तोमर ने इस चिकित्सा शिविर के आयोजन में सहयोग देने के लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी, सिरमौर, डॉ० अमिताभ जैन, खंड चिकित्सा अधिकारी, धगेड़ा, डॉ० मोनिशा अग्रवाल तथा प्रधान ग्राम पंचायत कटाह शीतला, लक्ष्मी देवी, का आभार व्यक्त किया।