(जसवीर सिंह हंस ) माजरा बीट में कार्यरत डिप्टी रेंजर व हरियाणा वन विभाग के बीओ को हरियाणा सीआईए ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया। दोनों पर वन माफियाओं के साथ मिलकर खैर के पेड़ों को काटने के गंभीर आरोप लगाए गए हैं। हरियाणा की सीआईए टीम ने पांवटा साहिब में दबिश देकर डिप्टी रेंजर को गिरफतार कर यमुनानगर ले गई। जबकि हरियाणा के बीओ को पहले ही टीम दबोच चुकी है।
पांवटा साहिब के वन परिक्षेत्र में अवैध तरीकों से खैर व जंगल की संपदा को वन माफियाओं के हवाले करने व उन्हें सुरक्षित बहराल बैरियर से निकालने व फर्जी पेपर तैयार करने के मामले में दो वन अधिकारियों को हरियाणा सीआईए ने गिरफ्तार किया है। इस मामले में माजरा बीट के डिप्टी रेंजर तरसेम राणा की गिरफतारी हुई है। गौर हो कि हरियाणा की सीआईए ने बहराल से निकली खैर से भरी गाड़ी को हरियाणा सीमा में घुसते ही पकड़ लिया था, जिसमें पांवटा साहिब वन माफिया सत्ता को गिरफतार किया गया था। इसके पास से लकड़ी के फर्जी पेपर बरामद हुए थे, जोकि यहां के संबंधित वन अधिकारियो द्वारा तैयार किए गए थे। वहीं जब इस मामले में वन विभाग के डी ऍफ़ ओ से बात की गई तो उन्होंने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि अधिकारी को हरियाणा पुलिस गिरफ्तार करके ले गयी है व विभाग इस मामले की जाँच करेगा |www.khabronwala.co.in ने इस मामले को पिछले महीने ही प्रकाशित किया था |