पांवटा साहिब में एक व्यक्ति ने शहर के एक सुनार के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवाया है। पुलिस को दी शिकायत में रविन्द्र सिंह पुत्र हरदेव सिंह निवासी बरोटीवाला ने बताया कि यह दिल का रोगी है। पिछले कुछ वर्षों से चण्डीगढ़ से इसका ईलाज चल रहा है। 2013 में जब से इसका दिल का ओप्रेशन हुआ, तब से परिवार में आर्थिक तंगी चली हुई है। जिसके चलते उसने 23 दिसंबर 2017 को तीन सोने की आंगुठीयां, जिसकी कीमत लगभग 35 हजार रूपये थी, उसकी आधी कीमत 16 हजार रूपये में पांवटा के सुनार समीर रतन के पास गिरवी रखी थी।
5 जुन को जब यह सूद और ब्याज के सारे रूपयों का इंतजाम कर सुनार के पास गया, तो सुनार ने हिसाब कर इसकी तीनों सोने की आंगुठीयां लौटाने से मना कर दिया। सुनार ने इसकी तीन सोने की आंगुठीयां बिना इसकी मर्जी से किसी ओर बेच दी। सुनार समीर रतन के उसके धोखाधड़ी की है। जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाही शुरू कर दी है।