आज खाद्य आपूर्ति निरीक्षक राजेंद्र कुमार द्वारा पांवटा साहिब मे कुंडियों तथा जामनीवाला बाजार का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान दुकानों/ढाबों तथा व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में प्रतिबंधित पॉलीथीन और घरेलू सिलेंडर का व्यवसायिक रूप में प्रयोग के संबंध में जांच की गई। इस दौरान लगभग 20 व्यवसायिक संस्थानों का निरीक्षण किया गया, जिसमे से 3 दुकानों में 8 घरेलू सिलेंडर जब्त किए गए जिनका प्रयोग व्यवसायिक रूप से किया जा रहा था।इसके अतिरिक्त, एक दुकान से प्रतिबंधित पॉलीथीन पाया गया ,जिसका मौके पर 500/ -जुर्माना किया गया।
दुकानदारों से अपील की गई है कि वह घरेलू सिलेंडर का प्रयोग व्यवसायिक रूप में न करे अन्यथा उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।