जिला सिरमौर के पच्छाद विधानसभा क्षेत्र के वन परिक्षेत्र कार्यालय सराहां के तहत शिमला फ्लाइंग स्क्वायड की टीम ने लकड़ी से भरा ट्रक पकड़ा है। ट्रक में भारी मात्रा में चीड़ और अखरोट की अवैध लकड़ी बरामद की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार फ्लाइंग स्क्वायड शिमला की टीम ने डीएफओ वेद प्रकाश के नेतृत्व में अन्य कर्मचारियों के साथ पानवा रिस्तर बीट में औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ रेंज ऑफिसर, बीओ और फॉरेस्ट गार्ड भी मौजूद रहे। देर रात को फ्लाइंग स्क्वॉड की टीम ने सराहां वन विभाग के रेंज अधिकारी को भी मौके पर बुलाया।
टीम ने मौके से एचपी64ए1345 ट्रक को 8 टन अवैध लकड़ी सहित जब्त कर लिया। ट्रक से जब्त की गई लकड़ी की कीमत 2 लाख रूपए आंकी की गई है। वन अधिनियम 1927 की धारा 41 व 42 के तहत और एचपी लैंड प्रिजर्वेशन एक्ट 1978 के तहत यह कार्रवाई अमल में लाई गई है। उधर शिमला फ्लाइंग स्क्वायड के डीएफओ वेद प्रकाश ने अवैध लकड़ी व ट्रक को जब्त करने की पुष्टि की है। वही जिला सिरमौर में वन विभाग के अरण्यपाल वीके बाबू ने बताया कि औचक निरीक्षण के दौरान पकड़ी गई लकड़ी की जमीन के बारे में निशानदेही करवाई जा रही है। उसके बाद आरोपियों के खिलाफ आगामी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही ड्यूटी में लापरवाही बरतने वाले वनरक्षक व वन खंड अधिकारी के खिलाफ भी विभागीय कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।