हिमाचल सरकार द्वारा गरीब परिवारों को राशन डिपो द्वारा दिया जाने वाला आटा खाने योग्य नहीं है। अगर गरीब परिवार यह आटा इस्तेमाल करेगा तो अवश्य ही बीमार पड़ेगा। पावटा साहिब में डिपो होल्डर द्वारा गरीब परिवारों को दिया जाने वाले आटे में कीड़े मिलने की शिकायत आई है। अब लोग राशन की दुकानों से यह आटा लेने से कतरा रहे हैं। उपभोक्ताओं ने विभाग को इस मामले की शिकायत दी है।
जहां कोरोना वायरस के चलते हुए लॉकडाउन के बीच सरकार गरीबों को मुफ्त राशन देने की बात कर रही है वहीं पर खराब राशन देने पर लोगों में रोष भी उत्पन्न हो गया है कीड़े वाला आटा मिलने पर गरीब मजदूर ने शिकायत दर्ज करवाई है अब देखना यह है कि जहां एक और गरीब लोग कोरोना वायरस महामारी से लड़ रहे हैं तथा लोगों को भूखे मरने की नौबत सामने आ गई है तथा ऐसे में लोगों को खराब राशन मिलने से लोगों की सेहत से खिलवाड़ हो रहा है अब देखना यह है कि सरकार दोषी अधिकारियों के खिलाफ क्या कार्रवाई करेगी
मिली जानकारी के अनुसार, भाटा वाली पंचायत के रहने संदीप पुत्र नरेश पाल का कहना है कि वीरवार को वे अपने डिपो होल्डर से आटा व राशन लेकर आए। गत रात उन्होंने व उनके परिवार ने यह आटा खोलकर रोटी बनाकर खायी सुबह आटा ड्रम में डालना चाहा तो देखा कि उसमें कीडे़ रेंग रहे हैं। इस पर उन्होंने आटा डिपो होल्डर को जानकारी दी । डिपो होल्डर का कहना है कि जैसा हमारे पास आया है, वैसे सप्लाई कर रहे हैं। वही कुछ लोग गरीब की डिपो होल्डर से सेटिंग करवाने को लेकर भी गोटिया फिट करते नजर आये |
गरीब परिवार का कहना है कि अगर सरकार गरीब परिवारों की सहायता करनी है तो ऐसा आटा तो सप्लाई न करे, जिससे कि गरीब परिवारों के परिवार या बच्चे बीमार हो जाएं और ऐसा आटा देने वाले मिल्ज और डिपो होल्डर के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करें। वही गरीब परिवार ने दोषी अधिकारी के खिलाफ भी कारेवाही की मांग कर रहे है | इस बारे में कांग्रेस नेताओ का कहना है कि सरकार ऐसा आटा सप्लाई करके गरीब परिवारों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ कर रही है। सरकार को गरीब परिवारों के साफ-सुथरा आटा सप्लाई करना चाहिए ताकि कोई परिवार बीमार न हो पड़े और कीड़ेयुक्त आटा देने वाले के खिलाफ कार्रवाई करें। उधर, डीएफएससी सिरमौर आदित्य बिंद्रा का कहना है का कहना है कि वे इस मामले को चेक कराएंगे। खराब आटा उपभोक्ताओं में सप्लाई नहीं किया जा सकता।उन्होंने कहा की वे अभी आटे के सेंपल भरवा देंगे |