नगर परिषद में संजय सिघल के लैटर बम ने सभी की नीदें हराम कर दी है जहां कांग्रेसी सत्ता हथियाने के लिये ऐडी से चोटी तक का जोर लगा रहे है वही भाजपा समर्थित पार्षदों ने एक ही झंण्डे के नीचे आकर एक बार फिर पटखनी दे डाली थी किन्तु जो पत्र संजय सिघल के द्वारा जिलाधीश सिरमौर को सौपा गया था और कांग्रेसी पार्षदों का एक प्रतिनिधि मण्डल जिलाधीश से मिला भी था। इस पर जिलाधीश ने कार्यवाही करते हुए एसडीएम पांवटा को नियम 25 व 26 के तहत कार्यवाही करने को कहा है।
सूत्रो के अनुसार आगामी समय में बैठक बुलाई गयी है जिसमें अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा होनी है और दोनों पक्षों को सम्भवतया मत देकर अपना नया अध्यक्ष चुनना है देखना है इस परीक्षा की घडी में भाजपा कितनी सफल हो पाती है। व रूठे को मनाने में कितने कामयाब हुए है। सम्भावनाऐं तो यह भी जताई जा रही है कि बचे कुचे छै में से चार ही ना रह जाये इस बात की सम्भावना प्रबल है। एक दुसरे के पार्षद को तोड़ने के लिए साम ,दाम, दंड ,भेद की रणनीति भी अपनाई जा सकती है |