नाहन : नाबालिक से गैंगरेप मामले में दो और गिरफ्तार , एक आरोपी कुकर्म के मामले में काट चूका है जेल

( जसवीर सिंह हंस ) सिरमौर के रेणुकाजी क्षेत्र की नाबालिक लड़की के साथ कई दिनों तक दुराचार के मामले में दो और आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया  है । पुलिस ने राजेंदर सिंह उम्र 45 वर्ष निवासी रेणुका को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया जहा से उसको पांच दिन का पुलिस रिमांड मिला है | आरोपी पहले भी कुकर्म के एक मामले में ढाई  वर्ष तक जेल में रह चूका है | वही अन्य आरोपी हरजिंदर उम्र 26 वर्ष निवासी रेणुका को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया जहा से उसको सात  दिन का पुलिस रिमांड मिला है |

इस वारदात में पहले  6 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था । इनमें से एक आरोपी नाबालिग बताया जा रहा है । हैरान कर देने वाली बात यह है कि आरोपियों ने सिलसिलेवार तरीके से वारदात को अंजाम दिया। लड़की को अलग-अलग स्थानों पर ले जाकर आरोपियों ने एक-एक कर हवस मिटाई। किसी तरह नाबालिग आरोपियों के चंगुल से छुटी और महिला पुलिस थाना नाहन पहुंची। इसके बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ तुरंत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने पीड़िता को उसके परिजनों के हवाले कर दिया गया था ।

जिले के गिरिपार इलाके की एक 14 वर्षीय लड़की के साथ आरोपियों ने पिछले चार से पांच दिन तक अलग-अलग जगह दुष्कर्म को अंजाम दिया। बताया जा रहा है कि लड़की अपने घर से 16 अगस्त को संगड़ाह में स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित मेले के लिए निकली थी। संगड़ाह पहुंचने के बाद लड़की को एक आरोपी ददाहू ले आया। रात के समय लड़की को पनार इलाके में युवक ने अपने घर पर रखा। मामला यहीं नहीं थमा। अगले दिन नाबालिग को ददाहू छोड़ा गया। जहां से एक आरोपी उसे नाहन ले गया। यहां पर भी एक होटल में दुराचार हुआ। इसके बाद फिर से नाबालिग को ददाहू ले जाया गया। ददाहू के बाद फिर नाहन और अन्य स्थानों पर आरोपियों ने हवस का शिकार बनाया। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि ददाहू मार्ग पर जलाल पुल के पास पीड़िता का अश्लील वीडियो भी बनाया गया था, वीडियो को कुछ एक व्हाट्स एप ग्रुप पर भी शेयर भी किया गया। पुलिस ने मोबाइल को भी कब्जे में ले लिया है, जिससे ये वीडियो बनाया गया था।

पुलिस ने मामले में गैंगरेप की धारा 376 डी को भी शामिल कर लिया है। जानकारी के मुताबिक कुछ  आरोपियों के खिलाफ सामूहिक बलात्कार की धारा के साथ पॉक्सो एक्ट के तहत मामला चलेगा। इसके अलावा अन्य आरोपियों के खिलाफ 376 व पॉक्सो एक्ट के तहत ट्रायल होगा। जांच में ये भी साफ हो रहा है कि 16 अगस्त से 21 अगस्त तक पीड़िता से बार-बार अलग-अलग स्थानों पर दुराचार किया गया।  इस मामले में पुलिस ने पहले ही  प्रदीप, अशोक, दीबू, नरेश और विक्रम को गिरफ्तार कर लिया था । जबकि एक अन्य नाबालिग भी इस वारदात में शामिल था । मामले की पुष्टि सिरमौर के पुलिस अधीक्षक रोहित मालपानी  ने की है।

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!