हरियाणा सहित हिमाचल के कुछ गैंगस्टर को हत्या की सुपारी देने के मामले में पुलिस आरोपियों को बचाने में जुटी है दो सप्ताह पहले शिकायत देने के बावजूद पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की इसके बाद शिकायतकर्ता के ऊपर ही जानलेवा हमला हो गया बताया जा रहा है कि इस सारी वारदात में उद्योपतियों के दलाल एक कांग्रेसी नेता सहित एक स्थानीय गैंगस्टर जिस पर हत्या और हत्या के प्रयास सहित कई मामले दर्ज है का हाथ होने की बात सामने आ रही है
पुलिस में शिकायत लेकर मेडिकल करवाया और मामला टाल दिया जब आरोपी सरेआम पिस्तौल लेकर घूम रहे थे पुलिस मौके पर पहुंची पर अभी तक ना तो आसपास की की सीडीआर, लोकेशन और सीसीटीवी फुटेज चेक किए गए हैं न हीं अभी तक एफआईआर दर्ज की गई है वहीं पुलिस अधिकारियों को शिकायत करने पर अधिकारियों ने पुलिस भर्ती में बिजी होने की बात कही है पुलिस अधिकारियों को मामले की शिकायत दी गई तो उन्होंने कहा कि वह इस मामले में कड़ी कार्रवाई करेंगे