( जसवीर सिंह हंस ) अकालगढ़ (शिवपुर) गांव में एक गरीब परिवार के लगभग 6 सदस्य नेत्रहीन हैं। “गुरु का लंगर” नामक बैनर वाली विडीओ फेसबुक पर वायरल हुई जिसमे पता लगा कि संस्था नेत्रहीनों का इलाज भी फ्री कर रही है और किराया भाड़ा भी दे रही है । परिवार के लिये एक उम्मीद ही है ओर खालसा ऐड यूनिट पांवटा साहिब के कुलविंदर सिंघ खालसा परिवार के 3 सदस्यों को लेकर चंडीगढ़ पहुंच गए जहां कुछ टेस्ट के बाद पता चला कि एक बहन का ऑपरेशन हो जाएगा और काफी हद तक आंखों की रोशनी वापिस भी आजएगी पर दूसरी बहन का एवम पिता का इलाज पीजीआई से चलेगा जिसका खर्च खालसा ऐड यूनिट उठाएगी ।
अगर पांवटा साहिब शहर का कोई भी नेता या व्यक्ति परिवार की मदद कर सकता है इलाज में तो कुलविंदर सिंघ खालसा से 70184 48561 पर सम्पर्क करें ।मैं दुआ करता हु की सभी सदस्य इस खूबसूरत दुनिया को देख सकें ।ओर आप इस नेक काम मे जरूर योगदान डालें। कुलविंदर सिंघ खालसा खालसा ऐड की इकाई ने शिवपुर गांव के एक परिवार जिसमे 6 सदस्य नेत्रहीन हैं को संसार दिखाने का एक छोटा से यत्न किया है ।
इस विषय में जानकारी देते नवजोत सिंह ( रोबिन ) ने बताया कि फेसबुक पर हो रही वायरल वीडियो जिसमे” गुरु का लंगर” नाम से नेत्रहीन मरीजो को आंखों के ऑपरेशन बिल्कुल फ्री में करवाये जा रहे हैं कि खबर मिलते ही खालसा ऐड की पांवटा साहिब इकाई के कुलविंदर सिंघ खालसा की मेहनत से परिवार के 3 सदस्यों को अभी चण्डीगढ़ ले जाया गया है जिसमे से एक मरीज की ऑपरेशन तारीख जून में दी गई है।बाकी पारिवारिक सदस्यों के टेस्ट अभी चल रहे है उम्मीद है कि सभी की आंखों की रोशनी वापिस आ जाए ।