( जसवीर सिंह हंस ) गत दिवस कुछ लोगों द्वारा जो कि रेहड़ी लगाकर अपने तथा अपने परिवार का पालन पोषण कर रहे हैं तथा आसपास पड़ोसी राज्यों से यहां पर आकर व्यवसाय कर रहे हैं तथा पावटा साहिब में कई वर्षों से रह रहे हैं को कुछ गुंडा ब्रिगेड के लोग जो अभी फिलहाल ही जेल की हवा काटकर जेल की हवा खाकर आए हैं तथा कई आपराधिक मामलों में पहले भी संलिप्त रहे हैं तथा उन पर दर्जनों मामले दर्ज है जिनकी गुंडागर्दी पर कुछ समय तक लगाम रही रही परंतु अब वह फिर दोबारा अपनी गुंडागर्दी दोबारा शुरू करने की धमकी देकर उनको रेहड़ी – फड़ी हटाने की धमकी दे रहे हैं तथा गरीब लोगों को परेशान कर रहे हैं तथा पिटाई करने की भी धमकियां दे रहे हैं गरीब रेहड़ी फड़ी वालों का आरोप है कि उन लोगों को जबरन परेशान किया जा रहा है |
रेहड़ी – फड़ी संचालकों का आरोप है कि कुछ लोग जो ना तो रेहड़ी – फड़ी लगाते हैं ना पड़ी लगाते हैं ना हि उनका इस मामले से कोई लेना देना है वह पूरा शहर जिनको गुंडों के नाम से जानता है केवल दिखावे के लिए रेहड़ी संचालकों को रेहड़ी – फड़ी पलटने तथा मारपीट करने की धमकियां दे रहे हैं | गरीब रेहड़ी संचालकों का आरोप है कि हिंदुस्तान आजाद देश आपदा कोई भी व्यक्ति हिंदुस्तान में कहीं भी कार्य कर सकता है गरीब आदमी शांतिपूर्ण कार्य कर रहे हैं जबकि कुछ गुंडा किस्म के लोग परंतु कुछ लोग उनको कार्य नहीं करने दे रहे
रेहड़ी संचालकों का कहना है कि उनका कोई साथी अभी तक कोई भी व्यक्ति नशा तस्करी में नहीं पकड़ा गया है तथा नशा तस्करी में चाहेगा स्थानीय हो या कोई बाहर का व्यक्ति यदि कार्य करता है तो कानून उस पर अपनी कार्रवाई करता है स्थानीय लोगों में स्थानीय पुलिस में भी इन लोगों ने अपनी पुलिस वेरिफिकेशन करा रखी है तथा इनके पास आधार कार्ड राशन कार्ड में अन्य कई कागजात भी पूरे हैं जिनको समय-समय पर यह पुलिस को दिखाते हैं स्थानीय रेडी संचालक जाहिद अशरफ महुआ दीनदयाल अतीक नदीम कमरुद्दीन सलमान राकेश आदि ने एसडीएम पत्र सौंप कर कार्रवाई की मांग की है उन्होंने कहा कि वह नगरपालिका से भी रेहड़ी – फड़ी की पर्ची भी कटवाते हैं |