श्रीरेणुकाजी विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत नौहराधार के गांव भोग में यशपाल शर्मा के घर गैस सिलेंडर लीक होने से आग लगी। जिसमें रसोई के सारे सामान के साथ-साथ घर में रखी नगदी, 50 हजार मूल्य के लहसुन तथा सिलाई के लिए आये ग्रामीणों के कपडे भी जल कर राख हो गये। दर्जी का काम करने वाले यशपाल शर्मा को करीब 1.50 लाख का नुकसान हुआ है।
रविवार देर रात को हुई इस आगजनी की घटना की जब सोमवार को यशपाल का पुत्र सुशील कुमार अपने चाचा के साथ, जब सरकार की ओर से आर्थिक सहायता एवं नुकसान के आंकलन की रिपोर्ट के लिए स्थानीय पटवारी के पास गया, तो पटवारी ने सोमवार को पूरा दिन दोनों को कार्यालय के बाहर इंतजार करवाया। सोमवार शाम को भी घटना स्थल पर जाने से इनकार कर दिया। जिस पर ग्रामीणों ने पटवारी के इस व्यवहार की शिकायत मौखिक रूप से नायब तहसीलदार नौहराधार से की।
जिस पर नायब तहसीलदार ने मंगलवार को पटवारी को मोका का मुवायना करने के निर्देंश दिये। गौर हो कि इससे पहले भी पटवारी के द्वारा ग्रामीणों के साथ दुव्र्यवहार एवं काम को बिना कारण लटकाने की कई शिकायतें लोगों ने संबन्धित अधिकारियों को दी है। साथ ही मंगलवार को एक लिखित शिकायत तहसीलदार नौहराधार को सौपी गई।
स्थानीय लोगों रवीन्द्र चौहान, अशोक चौहान, यशवंत चौहान, सुरेन्द्र पुंडीर, सुशील व नरेश आदि ने कहा कि यदि प्रशासन ने उक्त पटवारी के खिलाफ जल्द ही उचित कार्यवाई नहीं कि तो 7 जुलाई को बोगधार में आयोजित होने वाले जनमंच कार्यक्रम में दोबारा शिकायत पुन: की जायगी। उधर जब पटवारी के अभद्र व्यवहार के बारे में कार्यवाहक एसडीएम संगड़ाह आत्मा राम नेगी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि ग्रामीणोंं की शिकायत मिलने पर कार्रवाही की जायेगी।