गांवों में शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल तथा बेहतर सड़क संचार को बजट में प्राथमिकता

You may also likePosts

( जसवीर सिंह हँस ) सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा सहकारिता मंत्री डॉ. राजीव सैजल ने लोगों से आग्रह किया है कि वे केन्द्र तथा प्रदेश सरकार द्वारा कार्यान्वित की जा रही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से पात्रता अनुसार लाभ उठाएं। डॉ. राजीव सैजल आज सोलन जिले के अर्की विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत मान में आयोजित जिला स्तरीय ग्राम स्वराज दिवस कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे थे। यह कार्यक्रम ग्राम स्वराज अभियान के तहत आयोजित किया गया।
डॉ. सैजल ने इस अवसर पर शहीद होशियार सिंह को भावभीनी श्रद्धाजंलि अर्पित की। डॉ. राजीव सैजल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशहित में अनेक ऐसी जनकल्याणकारी योजनाएं आरंभ की है जो विकास को जन-जन तक पहुंचाने में मील का पत्थर सिद्ध हो रही हैं।
उन्होंने अधिकारियों से आग्रह किया कि वे विभिन्न योजनाओं की जानकारी लोगों तक पहुंचाएं। उन्होंने कहा कि योजनाएं तभी पूर्ण रूप से सफल होगी जब सभी पात्र व्यक्ति इनसे लाभान्वित हो चुके हों।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ने कहा कि ग्राम स्वराज अभियान का मुख्य उद्देश्य लोगों को जागरूक बनाना एवं योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाना है। उन्होंने कहा कि जन कल्याणकारी योजनाएं समाज के सभी वर्गों का आत्मविश्वास बढ़ाती हैं।
डॉ. राजीव सैजल ने कहा कि हिमाचल की भाजपा सरकार ने अपने पहले ही बजट में 28 ऐसी योजनाएं प्रस्तुत की हैं जो विकास का जन सुलभ बनाएगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने अपने प्रथम बजट में गांवों को विकास की सशक्त इकाई बनाने की परिकल्पना की है। गांवांे में शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल तथा बेहतर सड़क संचार को इस बजट में प्राथमिकता दी गई है।
उन्होंने कहा कि वर्ष 2018-19 में सिंचाई क्षेत्र को सुदृढ़ बनाने के लिए 130 करोड़ रुपये, जल से कृषि को बल पर 250 करोड़ रुपये, सौर सिंचाई योजना पर 200 करोड़ रुपये खर्च करने का प्रावधान है। प्रदेश सरकार ने सामाजिक सुरक्षा पैंशन के लिए ऊपरी आयु सीमा को 80 से घटाकर 70 वर्ष कर दिया है। इस निर्णय से 1.30 लाख वरिष्ठ नागरिकों को 1.95 करोड़ रुपये की वार्षिक वृद्धावस्था पैंशन मिलेगी।
डॉ. सैजल ने इस अवसर पर जनसमस्याएं सुनीं और अधिकांश का मौके पर ही निपटारा सुनिश्चित बनाया। उन्होंने इससे पूर्व कृषि विभाग, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग तथा प्रदेश विद्युत बोर्ड लिमिटेड द्वारा लगाई गई प्रदशर्नियों का विधिवत शुभारंभ किया। इस अवसर पर स्वच्छता शपथ भी दिलाई गई।
उन्होंने इस अवसर पर शहीद होशियार सिंह खेल मैदान के लिए 2.50 लाख रुपये प्रदान करने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि मान में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खोलने का मामला प्रदेश सरकार से उठाया जाएगा। स्थानीय पंचायत में पंचायत भवन का मामला भी राज्य सरकार से उठाया जाएगा। उन्होंने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बवासी के बच्चांे को सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने के लिए अपनी ऐच्छिक निधि से 11 हजार रुपये प्रदान करने की घोषणा की।
उन्होंने इस अवसर पर प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र प्रदान किए तथा प्रधानमंत्री सहज हर घर बिजली योजना ‘सौभाग्य’ के लाभार्थियों को लाभ वितरित किए। उन्होंने कुनिहार विकास खंड की बीपीएल मुक्त ग्राम पंचायत सरली, ग्राम पंचायत कश्लोग, ग्राम पंचायत पारनु तथा ग्राम पंचायत मांगू को भी सम्मानित किया।
इस अवसर पर स्वच्छ भारत मिशन के तहत सराहनीय कार्य करने वाली ग्राम पंचायत देवरा, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत बेहतर कार्य करने वाली दावंटी, मनरेगा में खंड स्तर पर प्रथम रहने वाली ग्राम पंचायत पलानिया को भी सम्मानित किया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत सोलन जिले में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए खंड विकास अधिकारी धर्मपुर डॉ. जयबंती ठाकुर को सम्मानित किया गया।
शिमला लोकसभा क्षेत्र के सांसद प्रो. वीरेंद्र कश्यप ने इस अवसर पर विभिन्न केंद्रीय योजनाओं की विस्तृत जानकारी प्रदान की। प्रदेश भाजपा सचिव एवं अर्की से भाजपा के उम्मीदवार रहे रतन सिंह पाल ने कहा कि पहली बार ऐसा लग रहा है कि सरकार गांव-गांव में काम कर रही है। अधिकारी गांव-गांव में पहुंच रहे हैं।
अर्की के पूर्व विधायक गोबिंद राम शर्मा ने भी इस अवसर पर अपने विचार रखें। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के कुशल नेतृत्व में प्रदेश का विकास नई बुलंदियों को छुएंगा। ग्राम स्वराज अभियान के लिए भारत सरकार के पर्यवेक्षक केंद्रीय उर्जा मंत्रालय के अवर सचिव बिहारी लाल ने विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी तथा योजनाओं की पात्रता शर्तें विस्तार से बताई।
उपायुक्त सोलन विनोद कुमार ने ग्राम स्वराज अभियान की विस्तृत जानकारी प्रदान की। जिला ग्रामीण विकास अभिकरण के परियोजना अधिकारी भानु गुप्ता ने ग्राम स्वराज दिवस की विस्तृत जानकारी दी। ग्राम पंचायत मान की प्रधान राधा शर्मा ने धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत किया।
इस अवसर पर अर्की मंडल भाजपा के अध्यक्ष बाबू राम पंवर, महामंत्री देवेंद्र कुमार शर्मा, प्रदेश भाजपा किसान मोर्चा के सचिव दलीप कुमार पाल, प्रदेश भाजपा कार्यकारिणी के सदस्य अमर सिंह ठाकुर, पूर्व जिला परिषद सदस्य आशा परिहार, अर्की भाजपा मंडल के पूर्व अध्यक्ष सुंदर राम शर्मा, नगर पंचायत अर्की के मनोनीत पार्षद, ग्राम स्वराज अभियान के लिए केंद्र सरकार के पर्यवेक्षक, केंद्रीय कृषि विभाग के उप सचिव ईश्वर सिंह, उपमंडलाधिकारी अर्की छवि नांटा, उप पुलिस अधीक्षक डॉ. अमित शर्मा, विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी, गणमान्य व्यक्ति तथा विभिन्न पंचायत प्रतिनिधि एवं ग्रामवासी इस अवसर पर उपस्थित थे।

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!