पंचायत गिरिनगर के अंतर्गत पड़ने वाले गांव गुज्जर बस्ती में आग लगने से दस छप्पर जलकर राख हो गए, जिसमें लगभग लाखों के नुकसान का अनुमान है। आग लगने की सुचना मिलते ही अग्निशमन विभाग कि टीम ओर मैनकाइंड फार्मा की फायर टैंडर टीम मौके पर पहुंची और मुस्तैदी दिखाते हुए आग पर काबू पाया, परंतु तब तक दस छप्पर राख हो चुके थे।
विभाग के अनुसार लगभग लाखों के नुकसान का अनुमान है। गौरतलब हैं कि मैनकाइंड फार्मा की फायर टैंडर टीम पांवटा साहिब में हर आग लगने पर मदद के लिए तैयार है और पहले भी कई जगह आग लगने पर जान माल की रक्षा की है और गर्मियों के मौसम में आग से लगने वाली घटनाओं के लिए मैनकाइंड फार्मा की फायर टैंडर टीम खास तैयारी कर रही हैं पुलिस व विभाग की टीम भी मौके पर पहुंच कर इस हादसे की जांच में जुट गई है। नायब तसीलदार इंद्र सिंह ने मौके पर पहुंच कर फौरी राहत दी।