रेणुका जी के सिरमौर जिला स्कूल बस के खाई गिरने के बाद घायल बच्चों को ददाहू में प्राथमिक उपचार देने के बाद नाहन मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया था घायल बच्चों को नाहन मेडिकल ले जाते समय एंबुलेंस ददाहु हॉस्पिटल के एंबुलेंस जमटा के समीप खराब हो गई इसके बाद घायलों को घायल बच्चों को एक निजी वाहन द्वारा नहान हॉस्पिटल मेडिकल कॉलेज द्वारा ले जाया गया
गौरतलब है कि पिछले लंबे समय से 108 एम्बुलेंस विवादों में है कभी 108 एंबुलेंस में तेल खत्म हो जाता है कभी रास्ते में खराब हो जाती है तो कभी पेट्रोल पंप मालिक पेमेंट ना होने के कारण तेल देने से मना कर देते हैं परंतु 108 एंबुलेंस प्रबंधन ने इस और कोई ध्यान नहीं दिया आज दर्दनाक हादसे के बाद भी एक 108 एंबुलेंस का रास्ते में खराब हो जाना सरकार के ऊपर भी सवाल खड़े करता है |
इस हादसे में ड्राइवर रामस्वरूप पुत्र हीराराम उम्र 40 वर्ष तहसील संगडाह व बच्चो में आदर्श शर्मा पुत्र गोपाल सिंह उम्र 7 वर्ष निवासी संगडाह दूसरी कक्षा का छात्र | समीर पुत्र राजकुमार उम्र 5 वर्ष यूकेजी में पढ़ता था रजाना निवासी संगडाह | कार्तिक पुत्र बाबूराम उम्र 14 वर्ष निवासी रजाना तहसील संगडाह ने मोके पर ही दम तोड़ दिया था जबकि नेतिक चौहान पुत्र ओम प्रकाश , अभिषेक पुत्र विजेंदर , व संजना ने इलाज के दोरान दम दम तोड़ दिया |
वही संध्या पुत्री ताराचंद ,रक्षिता पुत्र पुत्री राजकुमार ,अंजली पुत्री ताराचंद ,राजीव पुत्र धर्म प्रकाश ,आयुष पुत्र गोपाल सिंह वैष्णवी पुत्री चमनलाल ,ध्रुव पुत्र सतीश कुमार ,मन्नत पुत्री सतीश ,आरुषि पुत्री राजकुमार ,सुंदर पुत्र र ढोलकु राम इस हादसे में घायल हुए है | प्रशासन की और से मृतको के परिजनों को बीस बीस हजार व घायलों को दस दस हजार रुपए की फोरी राहत दी गयी है