( जे.पी.तोमर ) खोदरी माजरी से सटे शिलाता जंगल में आए दिन उत्तराखंड और हिमाचल से कई शराबी उत्पात मचाते नजर आ रहे हैं ,स्थानीय ग्रामीणों ने कई बार पांवटा साहिब डीएसपी को इस बारे में शिकायत की लेकिन अभी तक पुलिस की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं की गई गौरतलब है कि खोदरी ठेके में उत्तराखंड व हिमाचल से कई शराबी शराब पीने खोदरी माजरी के जंगलों में शराब पीने पहुंचते हैं जहां पर कालाआम,माजरी व किल्लोड की महिलाएं व स्कूली बच्चे गुजरते हैं.
जिन्हें कई बार छेड़खानी का सामना करना पड़ता है कालाआम निवासी बिलू चौहान का कहना है कि उन्होंने कई बार पांवटा साहिब DSP से फोन पर इस मुद्दे पर बात की लेकिन डीएसपी ने उनकी बात को हर बार काट दिया उनका कहना है कि हमने सिंगपुरा पुलिस चौकी में कई बार यह कहा कि आप वहां पर गश्त लगाया करें ताकि शराबियों की आवाजाही बंद हो लेकिन पुलिस प्रशासन की तरफ से अभी तक कोई भी कार्यवाही नहीं हो पाई है ग्रामीणों ने यह भी बताया कि यदि पुलिस ने इस मुद्दे पर कोई कार्रवाई नहीं की तो वह हो सिंगपुरा पुलिस चौकी का घेराव करेंगे.
किलोड निवासी विकेश तोमर,रवि चौहान, जयप्रकाश तोमर आदि युवाओं ने कहा कि हमने कई बार सोशल मीडिया के माध्यम से इस मुद्दे को उठाया लेकिन सालों से इस मुद्दे पर कुछ भी आश्वासन व प्रतिक्रिया पुलिस ने नहीं दी. अब देखने वाली बात यह होगी कि क्या पुलिस प्रशासन इस मुद्दे पर कोई कार्रवाई करता है या फिर पुलिस प्रशासन गुड़िया कांड जैसे घटना का इंतजार कर रही है !