गिरि उठाऊ पेयजल योजना से नाहन शहर की पेयजल समस्या का होगा स्थाई समाधान

You may also likePosts

विधानसभा अध्यक्ष डॉ0 राजीव बिंदल के आग्रह पर आज सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य, बागवानी  मंत्री श्री महेन्द्र सिंह द्वारा नाहन शहर के लिए निर्मित की जा रही गिरि उठाऊ पेयजल योजना का ददाहू के मुख्य पंप हाऊस पहंूचकर निरीक्षण किया । उन्होने विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस योजना का निर्माण कार्य युद्धस्तर पर किया जाए। उन्होने कहा कि इस महत्वकांक्षी योजना पर 53 करोड़ की राशि व्यय की जाएगी जबकि अब तक इस योजना के विभिन्न निर्माण कार्य पर 28 करोड़ की राशि व्यय की जा चुकी है ।
उन्होने कहा कि नाहन शहर को  पानी लिफ्ट करने के लिए इस योजना के तहत ददाहू में 33 केवी का विद्युत सब स्टेशन स्थापित किया जाएगा जिसके लिए विद्युत बोर्ड को  12  करोड़ की राशि उपलब्ध करवा दी गई है । उन्होने विद्युत बोर्ड के अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस योजना के मुख्य पंप हाऊस में शीघ्र अति शीघ्र विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जाए ।  उन्होने कहा कि विद्युत बोर्ड द्वारा पेयजल योजनाओं के संचालन के लिए भारी भरकम प्राक्कलन दिए जाते है जिससे योजना की काफी हिस्सा  विद्युत आपूर्ति पर व्यय हो जाता है ।
सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि इस महत्वकांक्षी योजना के तहत 2-2 लाख लीटर क्षमता वाले दो टेंक धारटीधार में  निर्मित किए जाएगें जहां से पानी प्रवाह द्वारा नाहन पहूंचाया जाएगा । उन्होने कहा कि इस योजना के पूर्ण होने पर नाहन शहर की पेयजल समस्या का आगामी 25 वर्षो ं तक स्थाई समाधान हो जाएगा ।
उन्होने कहा कि इसके अतिरिक्त नाहन निर्वाचन क्षेत्र की आठ पंचायतों के लिए लगभग सात करोड़ की गिरि उठाऊ पेयजल योजना निर्मित की जा रही है जिससे इन पंचायतों की लगभग 9 हजार आबादी लाभान्वित होगी । उन्होने विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस पेयजल योजना का निर्माण कार्य युद्धस्तर पर किया जाए ताकि पेयजल से जूझ रही देवका पुड़ला, बनेठी सहित अन्य पंचायतों में लोगों को पेयजल उपलब्ध हो सके ।विधानसभा अध्यक्ष द्वारा दोनों पेयजल योजनाओं के कार्यान्वयन करने के लिए उदारता से धनराशि प्रदान करने के लिए सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य मंत्री का आभार व्यक्त किया ।
इसके उपरांत विधानसभा अध्यक्ष और सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य मंत्री द्वारा रेणुका स्थित भगवान परशुराम के मंदिर में पूजा अर्चना की और लोगों की समस्याओं को भी सुना।इस मौके पर  जिला भाजपा अध्यक्ष विनय गुप्ता, मुख्य अभियंता सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य श्री एसके धीमान, अधीशासी अभियंता मन्दीप गुप्ता , सहायक अभियंता जोगिन्द्र ठाकुर , बलबीर चौहान, रामेश्वर शर्मा, सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!