नाहन शहर की पेयजल किल्लत के समाधान के लिए तैयार की गई गिरि योजना जिसकी 52 करोड़ की कुल लागत है को जल्द लोगों को विधिवत समर्पित किया जा रहा है । विधानसभा अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल ने कहा कि योजना का अधिकांश कार्य पूरा हो चुका है। उन्होंने बताया कि जल वितरण नेटवर्क पर 7 करोड़ 50 लाख रुपए खर्च किए जा रहे हैं।
विधानसभा अध्यक्ष ने यह बात आज नाहन में अधीक्षण अभियंता सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य के कार्यालय में आयोजित विभागीय समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए कही। उन्होंने बताया कि इस योजना का कुल 34 किलोमीटर लंबा नेटवर्क है। उन्होंने कहा कि पिछले करीब पौने 2 वर्षों के कार्यकाल के दौरान नाहन शहर की पेयजल की समस्या को हल करने की दिशा में बेहतर कार्य हुए हैं। उन्होंने सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग की कार्यप्रणाली की भी प्रशंसा की।
विधान सभा अध्यक्ष ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि पेयजल और सिंचाई योजनाओं की डीपीआर बनाते समय इस बात का ध्यान रखा जाए कि योजना व्यावहारिक तौर पर समय बद्ध तरीके से पूरी होगी और उनका पूरा लाभ लोगों को मिलेगा। उन्होंने यह भी बताया कि जल जीवन मिशन के तहत 28 करोड़ की कार्य योजना तैयार की गई है।
उन्होंने विभागीय अधिकारियों को कहा कि इसके तहत बर्मा पापड़ी, कोलावाला भूढ और पालियों क्षेत्र की पंचायतों को भी शामिल किया जाए। डॉ राजीव बिंदल ने इस बात की जरूरत पर भी जोर दिया कि विभाग कार्य योजना तैयार करते समय सुनिश्चित बनाए कि योजना के लिए पानी का स्रोत जितने नजदीक मिल सके वह योजना की कामयाबी के लिए बेहतर साबित होगा। अधीक्षण अभियंता जेएस चौहान ने विधानसभा अध्यक्ष को अवगत किया कि बनेठी चाकली योजना मार्च 2020 तक बनकर तैयार हो जाएगी। योजना का वितरण नेटवर्क पूर्ण हो चुका है।
समीक्षा बैठक के दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने देवनी, कोंथरो, जंगला भूड़, बर्मा पापड़ी, पालियों, शंभूवाला, विक्रम बाग, सरोगा टिक्कर, गोंथ, धारटी धार, परदूणी, हरिपुर खोल, रामपुर भारापुर समेत अन्य स्कीमों की प्रगति को भी जाना। विधानसभा अध्यक्ष ने विभाग को यह भी निर्देश दिए कि शहीद कुलविंदर स्कीम और रामपुर भारापुर की स्कीमों को प्राथमिकता के आधार पर पूरा किए जाने को लेकर तत्परता के साथ कार्य किए जाएं। विभागीय अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि धौला कुआं स्कीम दिसंबर तक उद्घाटन के लिए तैयार हो जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग कृषि विभाग के साथ मिलकर सोलर सिंचाई योजना की कार्य योजना तैयार करे।
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के तहत 25 करोड़ का शेल्फ तैयार करके केंद्र सरकार को मंजूरी के लिए भेजा गया है। उन्होंने बताया कि इस योजना की मंजूरी के बाद नाहन विधानसभा क्षेत्र में पेयजल और सिंचाई सुविधाओं को लेकर एक नए युग का सूत्रपात होगा। विधानसभा अध्यक्ष ने जानकारी देते हुए बताया कि नाहन, काला अंब और त्रिलोकपुर के लिए सीवरेज योजनाओं को स्वीकृति मिल चुकी है और बजट का प्रावधान किया जा रहा है। नाहन शहर की सीवरेज योजना पर 70 करोड़ 62 लाख, कालाअंब के लिए 20 करोड़ 92 लाख जबकि त्रिलोकपुर की योजना पर 14 करोड़ 51 लाख की धनराशि खर्च होगी। बैठक में नाहन और पांवटा के अधिशासी अभियंताओं के अलावा सहायक अभियंता और कनिष्ठ अभियंता भी मौजूद रहे।