Khabron wala
हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले के बंगाणा उपमंडल की ग्राम पंचायत सुकड़ियाल के तूतडु गाँव में उस समय एक दर्दनाक हादसा हो गया, जब एक छोटी बच्ची की संदिग्ध परिस्थितियों में डूबने से मौत हो गई। यह घटना प्रवासी मजदूर परिवार के लिए गहरा सदमा लेकर आई है।
कुनाल कुमार और ममता कुमारी, जो मूल रूप से बिहार के लखीसराय जिले के मैदानी चौकी के निवासी हैं और तूतडु में रहकर मजदूरी करते हैं, उनकी मासूम बेटी माहिरा अचानक गायब हो गई।
खेल-खेल में गुम हुई ‘माहिरा’
बच्ची की माँ ममता कुमारी ने बताया कि माहिरा अपने भाई के साथ घर पर खेल रही थी। कुछ ही देर में जब बच्ची नज़र नहीं आई, तो परिवार ने उसे आसपास खोजना शुरू कर दिया। काफी खोजबीन के बाद जब उसका कोई पता नहीं चला, तो लगभग एक बजे के बाद उन्होंने पंचायत उपप्रधान को सूचना दी। पंचायत प्रतिनिधियों ने तुरंत स्थानीय पुलिस को मामले की जानकारी दी।
500 मीटर दूर मसेह खड्ड में मिला शव
पुलिस के आने के बाद तलाश का दायरा बढ़ाया गया। दुर्भाग्यवश, देर शाम बच्ची का निष्प्राण शरीर घर से करीब 500 मीटर दूर बहने वाली मसेह खड्ड के पानी में डूबा हुआ मिला। यह दृश्य देखकर माता-पिता और गाँव वालों का कलेजा फट गया।
पुलिस और फॉरेंसिक टीम कर रही है जाँच
सूचना मिलते ही पुलिस ने शव को खड्ड से निकालने के लिए फॉरेंसिक टीम को बुलाया। टीम की मौजूदगी में बच्ची के शव को बाहर निकाला गया। पुलिस अधीक्षक (SP) अमित यादव ने इस मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस गहराई से जाँच कर रही है। बच्ची किन परिस्थितियों में और कैसे घर से इतनी दूर खड्ड तक पहुँची, इन सभी पहलुओं की बारीकी से पड़ताल की जा रही है ताकि घटना के सही कारणों का पता चल सके।











