जिला सिरमौर के राजगढ़ उपमंडल के तहत आने वाले यशवंत नगर में शनिवार साय को डॉक्टर वाईएस परमार नोनी विश्वविद्यालय के एक छात्र की नहाते वक्त डूबने से मौत हो गई । राजगढ़ पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला मंडी निवासी मोहित कुमार अपने दोस्तों के साथ गिरी पुल के समीप गिरी नदी में नहा रहे थे। नहाते वक्त मोहित कुमार नदी के तेज भाव की चपेट में आ गया। जिसके कारण वह नदी में डूब गया । बड़ी मुश्किल से मोहित के दोस्तों ने उसे नदी से बाहर निकाला व सोलन अस्पताल पहुंचाया। जहां पर उसे डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। घटना की पुष्टि डीएसपी राजगढ़ दुष्यंत सरपाल ने की है।
वहीं दूसरे मामले में शिलाई उपमंडल के कांडोच्योग के रहने वाले 12वीं कक्षा के छात्र अंकित की टौंस नदी में डूबने से मौत हो गई है। अंकित ने दसवीं तक की पढ़ाई जाखना में पूरी करने के बाद 11वीं की पढ़ाई राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जामना में की थी। इसके बाद मौजूदा शैक्षणिक सत्र में 12वीं की पढ़ाई शमशेर वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नाहन में शुरू की थी। जानकारी के मुताबिक मृतक अंकित शनिवार को अपने तीन दोस्तों के साथ टौंस नदी में नहाने गया था। इस दौरान पत्थर में फंस गया। गांव के समीप ही उत्तराखंड व हिमाचल को जोड़ने वाले पुल के नीचे दोस्त नहा रहे थे, जिस दौरान हादसा हो गया।उल्लेखनीय है कि अप्रैल माह में इसी क्षेत्र में आसमानी बिजली ने भी कहर बरपाया था, जिसमें विक्रम सिंह की मौत हो गई थी।