जुडवा बहिनो को नौकरी पर रख उनके साथ शोषण के मामले में एसपी सिरमौर सौम्या साम्बसिवन ने संज्ञान लेते हुए जन्नत स्टोर के मालिक विजय भल्ला को थाने में पूछताछ के लिये शनिवार सुबह को बुला लिया। पुलिस अब सख्ती से पूछताछ में जुटी है पुलिस ने विजय भल्ला को पूछताछ के लिये एसपी ने थाने में बिठाया हुआ है | बहरहाल मालकिन ऊषा भल्ला जो कि दिल्ली भाग गयी है दूसरी ओर जमानत के लिये हाथ पांव मार रही है को बुलाने की तेयारी कर रही है ।
वही दूसरी ओर एसपी सिरमौर ने एक टीम शिमला आईजीएमसी के लिये रवाना कल ही कर दी थी जिसमें जांच अधिकारी ने लडकियों के पिता व लडकी व्यान दर्ज कर लिये है। वही दूसरी ओर डाक्टरो की टीम ने एक लडकी की हालत चिन्ताजनक बताई है अपनी रिपोर्ट में डाक्टरो ने लिखा है कि लडकी व्यान देने की स्थिति में नही है। यह पूरा वाक्या एसपी सिरमौर सोम्या साम्बसिवन ने पांवटा पुलिस थाने में पत्रकार वार्ता करते हुए मीडिया के समक्ष सारी जानकारी रखी है।
एसपी सिरमौर का यह भी कहना है इस मामले में प्राकृतिक तौर पर देरी हो रही है पुलिस पूरी तरह से सक्रिय है। क्यू कि बालिकाऐ शिमला में भर्ती है इसलिये देरी हो रही है और यदि यह मामला पांवटा में होता तो तुरन्त ही कार्यवाही होती। पूरी जांच पडताल की जायेगी। सिरमोर पुलिस इस प्रकार के असामाजिक कार्यो को मिटाने के लिये पूरी तरह सक्षम है और त्वरित कार्यवाही अमल में लाई जा रही है। उन्होने यह भी बताया कि अभी हाल ही में सुबह ही एसपी ने खुद लडकियों से फोन पर बातचीत की है जिसमें एक लडकी से हालत गम्भीर होने के कारण बातचीत नही हो सकी है दूसरी लडकी से बातचीत हुई है जांच तेजी से आगे बढ रही है।