पांवटा साहिब : नाबालिक बच्चियों मामले में नया मोड़ , छेड़छाड़ व पोस्को एक्ट का मामला दर्ज |

(जसवीर सिंह हंस ) गत कई दिनों से चला आ रहा मामला जिसमे बच्चियों से बंधुआ मजदूरी व मारपीट की बात सामने आ रही थी में अचानक नया मोड़ आ गया है | एक बच्ची ने सनसनी खेज आरोप लगाये है है कहा है कि मालिक विजय भल्ला उसके साथ शारीरिक उत्पीड़न  करता था | व जब वो उसके घर  पर अकेली होती थी तो वह मोका पाकर उसके साथ छेड़छाड़ करता था |

गत दिनों से ही पुलिस की  एक टीम शिमला आईजीएमसी में थी  जिसमें जांच अधिकारी ने लडकियों के पिता व  लडकियों के  व्यान दर्ज कर लिये है जिनमे से एक लड़की ने यह बयान दिया की उसके साथ छेड़छाड़ हुई है  । वही दूसरी ओर डाक्टरो की टीम ने एक लडकी की हालत स्थिर बताई है अपनी रिपोर्ट में डाक्टरो ने लिखा है कि लडकी व्यान देने की स्थिति में  है गोरतलब है कि इस मामले में आईजीएमसी में डॉक्टरो की एक टीम का गठन भी किया गया था उसके बाद ही बच्ची के बयान हो पाए है |

विजय भल्ला को कल ही पुलिस हिरासत में में लिया गया था व गत रात ही उसका सिविल हॉस्पिटल में मेडिकल करवा दिया गया है  मामले की पुष्टि सिरमौर की पुलिस अधीक्षक सौम्या सांबशिवान ने करते हुए बताया कि छेड़|छाड़ व पोस्को एक्ट  The Protection of Children from Sexual Offences Act (POCSO Act ) का मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है  |

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Twitter Youtube
-->
error: Content is protected !!