Khabron wala
19 वर्ष से कम आयु लड़कियों की जिला स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता बडू साहिब में संपन्न हुई जिसमें की राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बनकला जिला सिरमौर की कृतिका ने चेस के पांचों राउंड में प्रथम स्थान अर्जित कर राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयन हुआ
इसी तरह से कुश्ती प्रतियोगिता में अमृता का चयन हुआ इस तरह से विद्यालय की तीन लड़कियों चेस में और एक लड़की कुश्ती में राज्य स्तर पर जिला सिरमौर का प्रतिनिधित्व करेगी इसमें विद्यालय की टीम मैनेजर प्रवक्ता शालिनी ठाकुर भी लड़कियों के साथ रही यह जानकारी विद्यालय प्रधानाचार्य मैडम प्रीति तंवर की द्वारा दी गई