(नीना गौतम ) ढालपुर मैदान में ग्रेट खली उर्फ दलीप सिंह राणा का मार्शल आर्ट उत्सव लगने बाला है। इस मेले में दुनिया भर के जहां फाइटर आएंगे वहीं बालीबुड के कई स्टार भी आयोजन का आकर्षण बनेंगे। गोविंदा सहित कई अभिनेताओं के आने की उम्मीद है। यह कार्यक्रम कुल्लू के ढालपुर मैदान में 11 अप्रैल को होगा। यूएफएल के तहत इंटरनेशनल प्रो मिक्स मार्शल आर्ट चैंपियनशिप का आयोजन किया जा रहा है और इसकी तैयारियों में आयोजन कमेटी जुट गई हैं। इस इंटरनेशनल प्रो मिक्स मार्शल आर्ट चैंपियनशिप में सात देशों के फाइटर हिस्सा लेंगे।
इंटरनेशनल प्रो मिक्स मार्शल आर्ट चैंपियनशिप में हिमाचल के रेसलिंग चैंपियनशिप द ग्रेट खली बांड अम्बेस्डर होंगे। यह जानकारी शुक्रवार को बड़ागढ़ फाइव स्टार रिजोर्ट व स्पा में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान इस चैंपियनशिप के चेयरमैन नकुल खुल्लर और चैंपियनशिप के सीएमडी मास्टर भूपेश ने दी। उन्होंने बताया कि इस चैंपियनशिप के दौरान दस पुरुष और चार महिला फाइटर हिस्सा लेंगे। मिक्स मार्सल आर्ट के तहत विभिन्न फाइट इस दौरान होगी। उन्होंने कहा कि इस इंटरनेशनल प्रो मिक्स मार्शल आर्ट चैंपियनशिप से नशे की लत में जा रहे युवाओं को खेलों की और रुझान किया जाएगा। द ग्रेट खली जोकि यूएफएल इंटरनेशनल प्रो मिक्स मार्शल आर्ट चैंपियनशिप के ब्रांड एंबेसडर है वो युवाओं को इस चैंपियनशिप के दौरान नशे से दूर रहने के प्रति जागरूक करेगें। इस दौरान बॉलीवुड सितारे भी आएंगे, जोकि इस इवेंट को काफी रोचक बनाएंगे।
उन्होंने बताया कि जिन देशों के फाइटर आएंगे उनमें अमेरिका, ब्राजील,रशिया,नाइजीरिया,ईरान,अफगानिस्तान, नेपाल और भारत आदि शामिल हैं। नकुल खुल्लर ने बताया कि यह देश में 9वीं प्रियोगिता है लेकिन कुल्लू में पहली बार आयोजित हो रही है। इस खेल को देखने के लिए करीब 10 हजार लोगों के बैठने का प्रावधान रहेगा और तीन बजे से 10 बजे तक यह आयोजन होगा। लिहाजा इस बहाने ग्रेट खली, बालीबुड सितारे व सात देशों के फाइटरों को देखने का अवसर यहां के लोगों को मिलेगा।