रेणुका जी पुलिस को खादरी के पास शिरुमाईला सड़क पर गद्दी कुत्तो द्वारा तैंदुए के उपर हमला करके जख्मी करने कि सूचना प्राप्त हुई । जिस पर पुलिस व वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची पर मौके पर पहुंचने पर रैस्कयु करने से पहले ही तेंदुए की मृत्यु हो गई थी मृत तेदुएं को वन विभाग की टीम पोस्टमार्टम हेतू अपने साथ ले गई है ।
मौके की जांच में तेंदुए की मृत्यु जंगल मे गद्ददी कुत्तो द्वारा हमला में जख्मी होने से होनी पाई गई है पुलिस मामले की जांच कर रही है तेंदुए की मौत का कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पता चलेगा। मामले की पुष्टि संगडाह के डीएसपी ने की है