पांवटा साहिब के सूरजपुर में स्थित जीएनएमपीएस स्कूल के छठी क्लास में पढ़ने वाले एक बच्चे की दुखद मौत हो गई। तबीयत बिगड़ने पर इलाज के लिए जब उसे अस्पताल ले जाया गया तो वहां उसने दम तोड़ दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पांवटा साहिब के सूरजपुर में जीएनएमपीएस स्कूल के एक छात्र राघव (12) निवासी कोलर की दुखद मौत हो गई। गुरु नानक मिशन स्कूल प्रबंधन ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि ग्राउंड में दौड़ लगाने के बाद राघव ने सिर में दर्द होने और चक्कर आने की बात टीचर से कही थी जिसके बाद परिजनों को सूचित किया गया इस दौरान उसकी तबीयत अचानक बिगड़ गई जिसके बाद बच्चे को नजदीकी जेसी जुनेजा अस्पताल ले जाया गया लेकिन तब तक बच्चे की मौत हो चुकी थी।
वही बच्चे का शव पांवटा साहिब के शवगृह में रखवा दिया गया है जहां पर कल पोस्टमार्टम के बाद ही मौत के असली कारण का पता चल पाएगा । वही दुखद हादसे पर गुरु नानक मिशन स्कूल प्रबंधन ने अपनी संवेदनाएं बच्चे के परिजनों के साथ जताई है। उन्होंने कहा कि यह बेहद दुखद समय है परिवार को यह दुख सहने की ईश्वर शक्ति दे।