लाल रंग जिसको लगा जिसके वड भागा।
मैला कदे न होवई नहि लागे दागा।।
होला मोहल्ला के शुभ अवसर पर विद्यालय विश्व बंधुत्व तथा सांप्रदायिक सौहार्द की पावन भावना को प्रकट करते हुए समस्त देशवासियों मुख्यता पांवटा क्षेत्र के निवासियों को बधाई देते हुए उनके स्वास्थ्य, सुख ,शांति और समृद्धि की कामना करता है।
होली के पावन पर्व पर हम ऐसा रंग लगाएं जो कभी भी ईर्ष्या, द्वेष, वैर ,वैमनस्य से मैला न हो।
रंग लगाएं प्रेम का,
सद्भावना का।
रंग लगाए भक्ति का, शक्ति का।
रंग लगाए सुख का,शांति का।
आओ ऐसे रंग में हम सब रंग जाएं।
सभी के जीवन में रंगों की भरमार हो ।यह त्योहार सुखदायक, मंगलकारी तथा आनंद दायक हो। होली के रंगों की तरह सबका जीवन खुशियों से भरा रहे।