( जसवीर सिंह हंस ) पिछले लम्बे समय से खबरोंवाला वेबसाइट पर विभिन स्कूल द्वारा बच्चो की जिन्दगी से खिलवाड़ करने की खबरे प्रकाशित की गयी थी | इतना ही नहीं खबरे पर्काशित करने को लेकर गुरु नानक मिशन पब्लिक स्कूल के एक प्रबंधक जसवीर सिंह साहनी व प्रिंसिपल बलबीर सिंह सैनी ने धमकिया भी दी थी व कुछ लोगो को ऑफिस में भी भेजा गया था | कई बार फ़ोन कर धमकिया भी दी गयी थी की खबरे पर्काशित न करे | यहाँ तक की मानहानि का केस करने की धमकी भी दी गयी थी | इस विषय में उस समय सिरमौर की पुलिस अधीक्षक को भी खबरोंवाला ने सुचना दी थी तो उन्होंने भरोसा दिलाया था की उनकी बस के चालान हुए है आपने सही खबर पर्काशित की है इसमें कोई मानहानि नहीं है |
जनता के हित की खबरे पर्काशित करने की बात कही थी | खबरोंवाला जनता से वादा करता है कि जनता की हित की बाते प्रकाशित करते रहेंगे | पिछले वर्ष भी खबरोंवाला की खबर के बाद एक ट्रेफिक पुलिस कर्मी राकेश ठाकुर ने भी काफी बसों के चालान किये थे सूत्रों के मुताबिक उनको भी कुछ अधिकारियो का दबाव आ गया था की अब चालान न करो यहाँ तक की कुछ नेता जी भी उनपर दबाव बनाने में लग गये थे | उस समय गुरु नानक मिशन पब्लिक स्कूल की एक बच्चो से भरी बस की विडियो भी सोशल मिडिया पर वायरल हुई थी |
आज दिन में पांवटा साहिब में सोमवार को आरटीओ व उनकी टीम ने 27 स्कूल बसों का निरिक्षण किया, जिनमें 23 बसें बिना स्पीड गवर्नरस के दौड़ाई जा रही थी, जिससे बच्चों की जिंदगी से खिलवाड़ किया जा रहा था। इस दौरान जिला सिरमौर के आरटीओ सुनील शर्मा ने सोमवार को 27 स्कूल बसों का निरिक्षण किया।कांगड़ा जिला में स्कूल बस दुर्घटना में 24 बच्चों की मौत के बाद हिमाचल प्रदेश सरकार ने आरटीओ सहित सभी एसडीएम व पुलिस अधिकारियों को बसों पर नियमों का पालन करवाने की जिम्मेदारी सौंपी है। परन्तु एसडीएम व पुलिस अधिकारियों को तो अभी तक कोई जरुरत ही नहीं पड़ी की अपने ऑफिस से बहार निकल कर किसी स्कूल बस का चालान करे क्यूंकि इनको फोन करके स्कूल में काम भी तो करवाने होते है |
आरटीओ ने बताया कि स्कूल बसों में ओवरस्पीड़ रोकने के लिए स्पीड़ गवर्नरस लगाए गये है। सोमवार को 27 स्कूल बसों में से 23 स्कूल बसों से स्पीड़ गवर्नरस हटे पाए गये, ताकि बसों को ओवरस्पीड़ चलाया जा सके ।इन सभी बसों के चालान किये गये है और तुरंत स्पीड़ गवर्नरस लगाने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा अधिकतर स्कूल बसों के चालक परिचालक बिना वर्दी के ही सफर कर रहे थे। इनके भी चालान किये गये है। वही ओवरऑल निरिक्षण में तीन बसों को छोड़ कर सभी बसें अच्छी स्थिति में है।
पांवटा साहिब में स्कूलों द्वारा जमकर नियमों को दरकिनार कर बसों का धंधा चलाया जा रहा है। इसमें सोमवार को काफी बसों के चालकों के पास लाइसैन्स ही नहीं था। स्कूल बसों के लिए हैवी व्हिकल्स 5 साल एक्सपीरियंस होना अनिवार्य है। ऐसे में कई स्कूलों की बसों में चालक बिना लाइसेंस ही बसे चला रहे थे जिनके चालान हुए है । गुरु नानक मिशन पब्लिक स्कूल , जिंदल पब्लिक स्कूल , बीबी जीत कौर स्कूल , दून वेली स्कूल , बी के डी पब्लिक स्कूल , डी ऐ वी स्कूल , विद्यापीठ स्कूल की बसों का निरिक्षण किया गया व चालान किया गया है |
इस बारे में आरटीओ सुनील शर्मा ने बताया कि पांवटा साहिब में लगातार परिजनों की शिकायतें आ रही थी व खबरे भी पर्काशित हुई थी जिसके बाद सोमवार को 27 स्कूल बसों को निरिक्षण किया गया है जिनके स्पीड़ गवर्नरस, बिना वर्दी, बिना हैवी व्हिकल ड्राइविंग लाइसेंस के चालान किये गये है । सभी को नियम अनुसार सभी कर्तव्य पूरे करने को निर्देश दिए गये है।
पढ़े कुछ पुरानी पर्काशित खबरे
https://wp.me/p7Uneg-1JJ
पांवटा साहिब : जानवरों की तरह निजी स्कूल की बसों मे बच्चे भरकर , यातायात के नियमो की उड़ाई जा रही धज्जिया
https://wp.me/p7Uneg-1Fy
पांवटा साहिब : निजी स्कूल कर रहे है आपके बच्चो की जिन्दगी से खिलवाड़ , गत दिनों हुए स्कूल बस हादसे के बाद उठे सवाल
https://wp.me/p7Uneg-2Se
पांवटा साहिब : क्या स्कूल में सुरक्षित नहीं है मासूम बच्चे ,बदमाश द्वारा बच्चो से भरी वैन ले उड़ने के बाद उठे सवाल
https://wp.me/p7Uneg-2oI