गुरु नानक मिशन पब्लिक स्कूल के कक्षा 10वीं के रिजल्ट ने भी मचाई धूम

आज दिनांक 3/8/2021 को सीबीएसई द्वारा घोषित दसवीं के परीक्षा परिणाम के कारण विद्यालय प्रांगण ,विद्यार्थीयों तथा अभिभावकों में हर्ष की लहर दौड़ गई। कुल 314 विद्यार्थी इस परीक्षा में सम्मिलित हुए। परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। जिसमें 15 विद्यार्थीयों ने 95 प्रतिशत कुल अंक लेकर नया कीर्तिमान स्थापित किया, 52 विद्यार्थीयोंने 90 से अधिक और 267 विद्यार्थीयों ने प्रथम श्रेणी प्राप्त कर गुणवत्ता का उदाहरण प्रस्तुत किया।
विद्यालय के टाॅपरों की सूची संलग्न है।
1. सुशांत परमार 99.2%
2. मानसी शर्मा 98.6%
3. वृंदा गोयल 97.8%
4. इकप्रीत सिंह 97.4%
5. पार्थ मित्तल 97.2%
6.सुप्रीत कौर 97.2%
7. श्रेया सिंह 97%
8. मिताली धीमान 96.4 %
9. अमन तोमर 95.6%
10. प्रभजीत कौर 95.6%
11. वंशिका गुप्ता 95.2%
12. सुशांत चौधरी 95%
13. देवांश 95%
14. रिया अरोड़ा 95%
15. शिवेक 95%
इस अद्भुत परीक्षा परिणाम के लिए श्री बी. एस. सैनी निर्देशक एवं प्रिंसिपल श्रीमती देवेंद्र साहनी जी ने विद्यार्थीयों को, उनके माता-पिता को बधाई देते हुए अपने शिक्षकों की निष्ठा एवं अथक प्रयासों को सराहा।

श्रीमती देवेंद्र साहनी जी ने बताया की कक्षा दसवीं के विद्यार्थीयों बोर्ड की परीक्षा में अवतरित होने के लिए पहला प्रयास था किंतु कोविड – 19 के कारण उत्पन्न अभूतपूर्व परिस्थितियों में विद्यार्थीयों, अभिभावकों एवं अध्यापकों सभी को बहुत से संघर्षों एवं परेशानियों का सामना करना पड़ा किंतु इस सफलता पूर्ण रिजल्ट को देखकर सभी फूले नहीं समाए।
श्रीमती साहनी के वक्तव्य के अनुसार इस सफलता का श्रेय विद्यालय के डायरेक्टर, अध्यापक गण, अभिभावक एवं विद्यार्थियों को जाता है। आगे कामना करते हैं कि ये विद्यार्थी अपने-अपने मुकाम को तय कर देश और समाज के लिए समर्पित रहें।

You may also likePosts

CONSOLIDATED RESULT:
100%-95% : 15 विद्यार्थी
90%-94.8%: 37 विद्यार्थी
80%-89.8%: 54 विद्यार्थी
70%-70.8%: 80 विद्यार्थी
60%-69.8%: 81 विद्यार्थी
50%-59.8%: 39 विद्यार्थी
40%-49.8%: 08 विद्यार्थी
SUBJECTWISE HIGHEST:
MATHS: 100
SCIENCE: 100
SOCIAL SCIENCE: 100
ENGLISH: 99
HINDI: 99
PUNJABI: 97
ARTIFICIAL INTELLIGENCE: 99

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!