गुरु नानक मिशन पब्लिक स्कूल ने दसवीं कक्षा के परिणाम में नया कीर्तिमान स्थापित किया है इससे पहले भी 12वीं कक्षा के परिणाम में स्कूल के बच्चों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया था | आज सीबीएसई द्वारा घोषित दसवीं कक्षा के परिणाम आते ही गुरु नानक मिशन पब्लिक स्कूल के प्रांगण एवं दसवीं कक्षा के परीक्षार्थियों के अभिभावकों में हर्ष की लहर थी | कुल 276 विद्यार्थी परीक्षा में बैठे थे जिनमें कोई भी अनुत्तीर्ण नहीं हुआ है |
95 परसेंट से ज्यादा अंक लेने वाले 9 विद्यार्थी हैं | 90 परसेंट से अधिक अंक लेने वाले विद्यार्थियों की संख्या 42 है 94 विद्यार्थियों ने 80% से अधिक अंक प्राप्त किए हैं | जबकि 214 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं उत्तम श्रेणी की बात करें तो कार्तिक वर्मा ने 98 परसेंट ,प्रभजोत कौर ने 96.4 परसेंट ,रियान गुप्ता ने 96.4 परसेंट , अक्षत सिंघल ने 96.4 परसेंट , ओमिषा लांबा ने 96 परसेंट ,प्रेरणा ठाकुर ने 95 .8 परसेंट , हितेश धीमान ने 95.4 परसेंट , शिवांशु धीमान 95.2 परसेंट ,सृष्टि चौहान ने 95.2 परसेंट , अनुष्का शर्मा ने 94.6 परसेंट,पारुल चौहान ने 94.4 परसेंट ,तनप्रीत कौर ने 94.2 परसेंट , इशिता गर्ग ने 94% अंक प्राप्त किए हैं |
वही विषय अनुसार उच्चतम अंक प्राप्त करने की बात करें तो विद्यार्थियों ने गणित में 100 में से 100 हिंदी में 100 में से 100 सीए में 100 में से 100 अंग्रेजी में 100 में से 99 पंजाबी में 100 में से 99 विज्ञान में 100 में से 98 तथा सामाजिक विज्ञान में 100 में से 98 अंक प्राप्त किए हैं | इस उत्कृष्ट परीक्षा परिणामों के लिए डायरेक्टर बीएस सैनी व प्रिंसिपल देवेंद्र साहनी ने हर्ष प्रकट करते हुए इन सभी विद्यार्थियों माता-पिता व अध्यापक अध्यापको की भूरी भूरी प्रशंसा की तथा सभी को बधाई दी