हिमाचल प्रदेश में आयोजित क्लस्टर 16 अंडर-19 बास्केटबॉल प्रतियोगिता में गुरु नानक मिशन पब्लिक स्कूल की छात्राओं ने प्रथम स्थान प्राप्त कर चैंपियनशिप जीती। विद्यालय की छात्राओं ने न्यू हैप्पी होली स्कूल, यमुनानगर को आखिरी रोमांचक मुकाबले में 59-42से हराया। इस मुकाबले में विद्यालय की छात्रा जसलीन कौर को बेस्ट प्लेयर का अवार्ड दिया गया।
राज्य स्तरीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सरकाघाट ,मंडी में आयोजित हुई। इस प्रतियोगिता में भी छात्राओं ने उम्दा प्रदर्शन करते हुए पहला स्थान प्राप्त किया और चैंपियनशिप अपने नाम की। छात्राओं ने फाइनल मैच मे बिलासपुर को 79-61 से हराया ।इस प्रतियोगिता में विद्यालय की गोल्डन गर्ल्स छा गई। यह गर्व का विषय है कि ये छात्राएं नेशनल लेवल बास्केटबॉल प्रतियोगिता के लिए चयनित हुई हैं ।
अंडर 19 बॉयज बास्केटबॉल प्रतियोगिता में भी विद्यालय के छात्रों ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए रनर अप की ट्रॉफी अपने नाम की। यह छात्र भी नेशनल लेवल प्रतियोगिता के लिए चयनित हुए हैं।
इस अवसर पर विद्यालय के डायरेक्टर गुरजीत सिंह सैनी तथा प्रधानाचार्या गुरविंदर कौर चावला ने विजेता छात्रों को बधाई देकर उन्हें मेडल भी प्रदान किये तथा बास्केटबॉल के कोच गुरनाम सिंह की प्रशंसा करते हुए उन्हें बधाई दी और भविष्य में ऐसे ही उत्कृष्ट प्रदर्शन की कामना की। प्रार्थना सभा में जब यह घोषणा की गई तब विद्यालय का प्रांगण तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा ।