पावटा साहिब के गुरु नानक मिशन पब्लिक स्कूल में अनुभवी अध्यापकों की आवश्यकता है जिसके लिए अगले 7 दिनों में इच्छुक योग्य अध्यापक अपना रिज्यूम स्कूल की शाखा में जमा करवा सकते हैं।
मार्च 19, 2024 डायनामिक व्यक्तित्व, योग्य, अनुभवी, कर्मठ, ईमानदार, प्रभावशाली और व्यवहारकुशल अध्यापकों की आवश्यकता है।
1. पी. जी. टी. हिन्दी (Hindi)
2. पी.जी.टी.हिस्ट्री (History)
3.पी.जी.टी. पोलिटिकल साइंस (Political science)
4. पी.जी.टी. फिजिक्स (Physics)
5. पी.जी.टी. गणित (Mathematics)
6 फिजिकल एजुकेशन टीचर ( Physical education teacher )
7 पी टी आई ( PTI )
8 ड्राइंग टीचर ( Drawing teacher)
इसके अतिरिक्त चतुर्थ वर्ग में माली तथा सफाई कर्मचारी (पुरुष) की आवश्यकता है।
इच्छुक उम्मीदवार अपनी सी.वी. रिज्यूम) सात दिनों में स्कूल व्यवसाइड पर डालें या स्वयं आकर मेन ब्रांच शुभखेड़ा ऑफिस में जमा कराएँ। स्वीकृत उम्मीदवार के लिए सैलरी प्रतिबंध नहीं होगा।
गुरु नानक मिशन पब्लिक स्कूल (सी; से; को-एड, और सी.बी. एस. ई. से मान्यता प्राप्त) पाँवटा साहिब, जिला, सिरमौर (हि.प्र.) पिन-173025
(गुरुजीत सिंह सैनी) डायरेक्टर
फोन न०-01704 222638,
7807870049