पांवटा साहिब युवक को लगी गोली नाजुक हालत में किया रेफर

(जसवीर सिंह हंस ) नारी वाला में एक प्रवासी युवक को गोली लगने की खबर है | मिली जानकारी के अनुसार 108 एम्बुलेंस को कॉल मिलने के बाद ई एम् टी  सुरजीत व पायलट हरदीप ने घायल को तुरन्त प्राथमिक उपचार के दिया गया व सिविल हॉस्पिटल पहुचाया गया  | जहा मोके पर आपतकालीन में तेनात डॉक्टर भगत ने उसकी हालत नाजुक देखते हुए नाहन मेडिकल के लिए रेफेर कर दिया  | डॉक्टर भगत ने बताया कि युवक की हालत नाजुक है उसके हार्ट के पास गोली अन्दर तक फेफड़ो में धसी हुई है  व उसको ओपरेट करके ही निकलना संभव है |

You may also likePosts

पुलिस ने मोके पर पहुच कर जाँच शुरू कर दी है मोके पर पहुचे एस एच ओ अशोक चौहान व डी एस पी कमल किशोर ने युवक के साले व एक अन्य युवक से पूछताछ की है | अभी तक मिली जानकारी के अनुसार सुनील उम्र 26 वर्ष निवासी  बिहार काम की तलाश में नारी वाला में कमरा किराय पर लेकर रह रहे थे | आज शाम करीब 5 बजे एक एक बच्चे फोटो खीचते समय से अचानक बंदूक से गोली चल गयी  जो सुनील  को लग गयी  |

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!