पांवटा के गोंदपुर औद्योगिक क्षेत्र में कॉमन ट्रीटमेंट प्लांट स्थापित करने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा स्वीकृति प्रदान की जा चुकी है और इस सी0ई0टी0पी0 प्लांट स्थापित करने पर लगभग 11 करोड़ की राशि व्यय की जाएगी ।यह जानकारी देते हुए उपायुक्त सिरमौर श्री ललित जैन ने कहा कि औद्योगिक क्षेत्रों से निकलने वाले रसायनिक ठोस एवं तरल कचरे के निस्तारण करने की सुविधा मिलेगी तथा जल भी प्रदूषित नहीं होगा । उन्होने कहा कि इस प्लांट को स्थापित करने के लिए उद्योग विभाग द्वारा औद्योगिक क्षेत्र गौंदपुर में 5 बीघा अर्थात 4410 मीटर भूमि उपलब्ध करा दी गई है । उन्होने जानकारी कि इस प्लांट पर आने वाले व्यय में 50 प्रतिशत हिस्सा केदं्र सरकार और 25-25 प्रतिशत हिस्सा क्रमशः प्रदेश सरकार और लाभार्थी इकाईयां द्वारा वहन किया जाएगा ।
उपायुक्त ने बताया कि इस प्लांट का निर्माण एवं संचालन सिरमौर ग्रीन एनवारो लि0 नामक संस्था द्वारा किया जाएगा जिसके सदस्य सभी फार्मा व केमिकल आधारित उद्योग के प्रतिनिधि होगें । उन्होने बताया कि इस परियोजना की डीपीआर तैयार की जा चुकी है और अब मामला वन मंत्रालय की स्वीकृति हेतू भेजा जा रहा है । महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र श्री ज्ञान सिंह चौहान ने बताया कि उद्योग मंत्री द्वारा अप्रैल माह में पांवटा प्रवास के दौरान इस प्लांट को स्थापित करने के लिए सभी औपचारिकताऐं पूरी करने के निर्देश दिए गए थे जिसकी अनुपालना में इस महत्वकांक्षी परियोजना को छः माह के भीतर तैयार कर दिया गया है । उन्होने कहा कि प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार एक वर्ष की अवधि में इस प्रोजेक्ट को पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है ।