सिरमौर पुलिस ने यातायात सुधारने में बनाया रिकॉर्ड , पांवटा साहिब ट्रेफिक पुलिस ने किया बेहतरीन काम

(जसवीर सिंह हंस ) सिरमौर के पुलिस अधीक्षक अजय कृष्ण शर्मा के निर्देश अनुसार ट्रेफिक पुलिस ने आवारागर्द बूलेट व अन्य बाइक सवार सहित बड़े वाहनों पर व स्कूल बसों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है | पिछले महीनो में में हजारो बाइक व अन्य वाहनों के चालान करके लाखो रुपए जुर्मना वसूला गया है |


सिरमौर में शराब पीकर वाहन चलाने वालो के खिलाफ विशेष मुहीम के तहत कारेवाही की गयी है | पांवटा साहिब सहित सिरमौर में ड्राइविंग लाइसेंस सस्पेंड के लिए सम्बंधित विभाग को लिखा गया है | वही ओवर सपीड के , वाहन चलाते समय मोबाइल इस्तमाल करने वाले वाहन चालको के , ओवर लोड वाहनों के चालान किये गये है | गोरतलब है कि इनमे से सबसे ज्यादा चालान पांवटा साहिब मेंही किये गये है | वही नाहन , काला आम्ब , रेणुका जी , शिलाई , राजगढ़ , सराह , माजरा पुलिस स्टेशन ने भी यातायात सुधारने में बेहतरीन काम किया है |


वही अब तक सेंकडो बाइक जप्त की गयी है | पिछले कई महीने से कई बुलेट सवारों के चालान किये गये व कई बुलेट जब्त भी कि गयी है यहाँ तक की अब गलियों व बाकि सडको पर भी पुलिस सख्ती से चालान कर रही है | इसका असर यह है कि शहर में नब्बे प्रतिशत लोगो के सर पर हेलमेट नजर आ रहे है |


ट्रेफिक पुलिस ने प्राइवेट स्कूल के खिलाफ ऐसी मुहीम चलाई हुई है की जानवरों की तरह बच्चे भरकर जा रही स्कूल बसों के लाखो रुपए के चालान अब तक हो चुके है | कुछ स्कूल मालिको ने सिफारिशे भी की परन्तु ईमानदार ट्रेफिक पुलिस कर्मी पूरी लगन से काम कर रहे है | यहाँ तक कि नेता अफसर तक से छोड़ने की सिफारिश आई पर रूल तोड़ने वालो पर नियमानुसार जुर्माना किया गया |


सिरमौर के पुलिस अधीक्षक अजय कृष्ण शर्मा ने कहा  कि आईओ विशेष तौर पर दुर्घटना के कारणों और बढ़ रही दुर्घटनाओं पर ध्यान केंद्रित करेंगे। इसका ये असर हुआ कि ट्रैफिक पुलिस स्टाफ ने ट्रेफिक रूल तोड़ने वालो पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है जिसका असर ये हुआ कि पिछले साल में एक्सिडेंट के मामले कम हुए है | सिरमौर के पुलिस अधीक्षक अजय कृष्ण शर्मा व ट्रेफिक पुलिस इसके लिए बधाई के पात्र है |

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!