ग्राम पंचायत सिल्लाघ्राट प्रधान आशा कुमारी ने पुलिस थाना सदर चंबा मे दूरभाष द्वारा सूचना दी कि एक व्यक्ति सिल्लाघ्राट मे संदिग्ध परिस्थितियों मे घूमता हुआ पाया गया है जिस पर पुलिस थाना सदर चंबा का पुलिस दल सिल्लाघ्राट पहुंचा जहां पर स्थानीय व्यक्ति श्री शक्ति प्रसाद ने बतलाया कि आज समय करीब 8:30 बजे सुबह उक्त व्यक्ति जड़ेरा की तरफ से पैदल आया जो उनके पूछने पर संतोषजनक जवाब ना दे पाया जिसने बड़ी मुश्किल से अपना नाम व पता सुरेन्द्र यादव पुत्र राम नाथ यादव गाँव छतलासल डाकखाना पूर थाना पखड़ी जिला वालिया, उत्तर प्रदेश व उम्र 48 साल बतलाया तथा यहाँ आने का कारण पूछने पर इसने माथा टेकने के लिया आना बतलाया जो संतोषजनक उत्तर ना दे पाने पर स्थानीय ग्राम पंचायत प्रधान के माध्यम से पुलिस को सूचित किया ।
पुलिस दल ने भी उक्त व्यक्ति से बार-बार पूछताछ की जिस पर उसने उपरोक्त जानकारी पुलिस दल को दी । जानकारी मिलने पर पुलिस दल ने उक्त व्यक्ति द्वारा बताए गए थाना पखड़ी जिला वालिया उत्तर प्रदेश मे संपर्क किया जहां पर कार्यरत एक पुलिस कर्मचारी श्री उमेश यादव से संपर्क करके उपरोक्त स्थिति से उन्हे अवगत किया तथा उपरोक्त व्यक्ति का पता व फोटो भी व्हत्ट्सअप पर भेजा जिस पर केवल 10 मिनट के भीतर ही उपरोक्त पुलिस थाना से जबाब आया कि सुरेंद्र यादव का उक्त पता व फोटो सही है । बाद मे सुरेन्द्र यादव की बात विडियो कॉल के माध्यम से इसके भाई सुमान यादव तथा पत्नी से कारवाई गई जिनहोने इसे 07 सालों से अपने घर से लापता होना बतलाया ।
उपरोक्त व्यक्ति के परिजनों ने चंबा पुलिस का काफी धन्यवाद किया तथा साथ ही थाना पखड़ी जिला वालिया, उत्तर प्रदेश ने अपना एक पुलिस दल उपरोक्त व्यक्ति को ले जाने के लिए चंबा के रवाना कर दिया है । इस मामले मे स्थानीय ग्राम पॅचायत व प्रधान का भी काफी सराहनीय योगदान रहा जो सुरेन्द्र यादव को सुरक्षित हालत रखा और पुलिस को इसकी सूचना दी । बाद मे पुलिस दल ने उपरोक्त व्यक्ति को खाना खिलाने, शेव व कटिंग करवाने के बाद, थाना सदर चंबा के आवास मे सुरक्षित रखा है तथा उसके परिवारजनों का इंतजार किया जा रहा है।