लक्की ड्रा के नाम पर लाखों की ठगी का मास्टर माइंड गिरफ्तार

जिला चम्बा पुलिस ने धोखाधड़ी (सकेम) के मास्टर माइंड को पटना ( बिहार) से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।गत दिनांक 11-11-19 पुलिस थाना चुवाड़ी में अनिल कुमार सूपुत्र मान सिंह निवासी (चुवाड़ी) ने चुवाड़ी थाना में आकर शिकायत दर्ज करवाई कि दिनांक 02.10.19 को डाक के माध्य्म से (safe and secure mark eting  pvt ltd ) द्वारा  एक कूपन जिसमें SUV गाड़ी इनाम के तौर पर प्राप्त हुआ । जिसके बदले में उन्हें कुछ राशि टैक्स के तौर पर देने के लिए वतलाया। जिस पर उपरोक्त ईनाम पाने के लिए आरोपियों के झांसा में आकर धोखाधड़ी से 2,20,000 हजार रुपये आरोपियों ने अपने खाता में डलवा लिए गए। जिसके बदले में उन्हें कोई भी इनाम प्राप्त ना हुआ। जिस पर शक होने पर पीड़ित ने पुलिस थाना चुवाड़ी में आकर शिकायत दर्ज करवाई।

उपरोक्त शिकायत पर पुलिस अधीक्षक चम्बा द्वारा एक टीम जिसमें मुख्य आरक्षी भजन कुमार ,आरक्षी मेहर दत्त, आरक्षी रविंद्र कुमार ,आरक्षी नितेंद्र पॉल व चैन सिंह (अपराध शाखा) व विक्रम कुमार (अपराध शाखा) का गठन किया गया तथा उक्त कॉलर की कॉल डिटेल , बैंक डिटेल ली गयी जिस पर उपरोक्त टीम को विहार के लिए भेजा गया।

You may also likePosts

आरोपी की कॉल डिटेल व लोकेशन के आधार पर उपरोक्त  टीम ने विहार के इलाकों में जगह जगह पर दबिश दी गई। जिस पर कड़ी मशक्कत के बाद जहां से इस स्कैम के मुख्य सरंगना अमित कुमार उर्फ बिट्टू  निवासी कतरीसरायें , नालंदा( पटना) व मिठू शर्मा निवासी मालदा( पश्चिम बंगाल) जो पैसों को अलग अलग खातों में भेजता था ( जो ATM से पैसे निकालते हुए की फुटेज में भी पाया गया था ) को पटना से अपनी हिरासत में ले लिया गया। जिनके पास से 10 मोबाइल फ़ोन, 55 सिम कार्ड ,13 ATM , 2 बैंक पासबुक, चैक बुक ,1 लैपटॉप व लकी ड्रा की टिकटों को वरामद किया गया। उपरोक्त दल द्वारा उसके बैंक के खाते में 4 लाख 91 हजार की  नगदी को भी वरामद कर लिया गया।

उपरोक्त आरोपियों को दानापुर (पटना) न्यायालय में पेश करवाया गया जहां से आरोपियों को 6 दिन के ट्रांजिट रिमांड पर चम्बा लाया जा रहा है । उपरोक्त इसी मुकदमा में पहले ही उपरोक्त पुलिस दल द्वारा दो अन्य आरोपियों आलोक व धनंजय को मुंगेर (बिहार) से हिरासत में लिया गया था। जिनसे 15 ATM कार्ड , 14 आधार कार्ड , 6 ड्राइविंग लाइसेंस 7 पैन कार्ड , 9 बैंक एकाउंट पासबुक व 5 मोबाइल फ़ोन और 1 टैबलेट वरामद किया गया है। यह दोनों आरोपी पुलिस थाना चुवाड़ी में पुलिस हिरासत में हैं। हिमाचल पुलिस ने सभी जनसाधारण को सूचित भी किया है कि यदि भविष्य में ऐसे किसी भी प्रकार के प्रलोभन में ना आएं,  ताकि होने वाले नुकसान से बचा जा सके। अपने आसपास के लोंगों को भी सतर्क रहने के लिए जागरूक करें ।

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!