( जसवीर सिंह हंस ) सिरमौर पुलिस की पी ओ सेल ने 32 साल फरार चोरी के आरोपी को पकड़ने में सफलता हासिल की है | पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार इन्दर सिंह उर्फ़ आशा राम उम्र 53 वर्ष पुत्र अभय सिंह निवासी परोला उत्तरकाशी के खिलाफ सन 1986 में पांवटा साहिब पुलिस स्टेशन में आई पी सी की धारा 381 के तहत मामला दर्ज हुआ था व अपराधी पुलिस की गिरफ्त में नहीं आ रहा था |
मामले में पुलिस की और से अनट्रेस रिपोर्ट बना दी गयी थी व अब सिरमौर के पुलिस अधीक्षक रोहित मालपानी ने फाइल दोबारा खोल दी थी | जिसके बाद अपराधी पकड़ा गया | पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पांवटा साहिब की कोर्ट ने उसको 1996 में भगोड़ा घोषित कर दिया था | शातिर अपराधी उस समय से आरोपी फरार था व पुलिस की पकड़ में नहीं आ रहा था | परन्तु कड़ी मेहनत , तकनीकी सहायता व गुप्त सूचनाओ के आधार पर पुलिस ने उसको आज दिल्ली के नजदीक साहिबाबाद से धर दबोचा क्यूंकि अपराधी कितना भी शातिर क्यों न हो एक न एक दिन कानून के शिकंजे में आ ही जाता है |
32 साल बाद आरोपी को पकड़ना सिरमौर पुलिस व पी ओ सेल की बड़ी कामयाबी मानी जा रही है | इस आरोपी को पकड़ने वाली टीम में पी ओ सेल की टीम में हेड कांस्टेबल कल्याण के नेत्रत्व में कांस्टेबल, नवराज व नवदेव अमरेंदर सिंह भी शामिल थे | गोरतलब है कि सिरमौर पुलिस व पी ओ सेल ने मिलकर दर्जनों अपराधियों को सलाखों के पीछे पंहुचा दिया है | यु तो सिरमौर पुलिस में भी मामले सुलझाने के लिए पुलिस अधिकारियो में होड़ लगी हुई है परन्तु जब भी कोई बड़ा मामला सामने आता है पुलिस अधिकारी मिलकर सुलझा लेते है अव अपराधी को सलाखों के पीछे पंहुचा देते है | अपराधी के पकडे जाने की पुष्टि सिरमौर के पुलिस अधीक्षक रोहित मालपानी ने की है |