उपमंडल पांवटा साहिब के भूगरनी में अपने लाल के लिए आंसू बहा रही मां का दिल का टुकड़ा रविवार को सुबह अचानक कहीं चला गया था माँ ने सोचा कि बेटा छुट्टी के दिन बाहर खेल रहा होगा पर जब शाम तक कहीं नजर ना आया तो ढूंढने का तलाश की गई पर कोई भी सुराग नहीं मिला रात भर मा बेटे के लिए आंसू बहाती रही पर कोई सुराग नहीं मिला
गोपाल मुखिया असनही जिला सहरसा बिहार निवासी कई समय से पांवटा साहिब के भूगरनी में रह रहा है का 5 साल का बेटा अचानक कहीं चला गया था और पूरी रात होने के बाद भी कोई सुराग नहीं मिला वही 5 वर्षीय लड़का ना जाने कैसे पांवटा पहुंचा पांवटा साहिब पुलिस के एडिशन एसएचओ रामलाल की निगाहें बच्चे पर पड़ी रात को एक जगह रोते देखकर रामलाल ने उसे अपने पास बुलाया और उससे नाम पता पूछा लेकिन बच्चा इतना छोटा था कि ना तो उसे अपने घर का पता और ना ही अपने मां बाप का 5 वर्षीय बालक को अपने घर ले गए और रात को खाना खिला कर अपने पास सुलाया जिसे सुबह पीसीआर से बच्चे के घर का पता ढूंढने लगे सोमवार की शाम को बच्चे को मां बाप को सौंपा गया पुलिस के इस कार्य से मां बहते आंसू खुशी में बदल गए।