पांवटा साहिब : गुड जॉब ट्रैफिक पुलिस , एक महीने में किये 3 लाख रूपए के चालान |

(जसवीर सिंह हंस ) पांवटा साहिब में पुलिस ने जनवरी माह में यातायात नियमों की अवहेलना करने वाले चालकों पर कड़ी कारेवाही की है । पूरे महीने में करीब वाहनों के 500 चालान किए गए, जिनमें करीब 3 लाख रूपए का जुर्माना वसूल किया गया यातायात नियमों की अवहेलना पर नकेल कसने के लिए ट्रैफिक पुलिस की टीम ने इन गाड़ियों पर सख्ताई करते हुए एक महीने में 500 चलान काट कर करीब तीन लाख रूपये का जुर्माना वसूल किया है । जिसमे मैं बाज़ार बद्री नगर बाता पुल विशकर्मा चोंक व बांगरण चोंक आदि पर चालान किये गये |

इस मुहिम में ट्रैफिक इंचार्ज आशोक कुमार , हेड कांस्टेबल दयाल सिंह व विक्रम कुमार  आदि पूरी मुस्तादी से अपने काम कर रहे है । डीएसपी प्रमोद चौहान ने बताया कि शहर में अवैध पार्किंग करने वाली गाडियों सहित अन्य यातायात नियमों की अवहेलनामें करीब  500 चालान काटकर करीब तीन लाख का जुर्माना वसूला गया है।

Related Posts

Next Post
Twitter Youtube
-->
error: Content is protected !!