एकता कलोनी में एक चोर ने लाखों के गहनों व कैश पर हाथ साफ कर दिया। हालांकि पुलिस और पीड़ित की मुस्तैदी के चलते चोर को पकड़ लिया गया। पुलिस जानकारी के मुताबिक चुंगी के पास रहने वाले अरविंद गुप्ता के घर से लाखों की चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले चोर बंटी पुत्र पप्पू बंगाला कलोनी आजीवाला को पुलिस ने मस्जिद वाली गली के पास से पकड़ा। पांवटा थाने में फोन करके बताया कि जब वो किसी काम से घर से बाहर गए थे, तो कुछ समय बाद जब वो वापिस आए, तो उन्होंने देखा उसके घर का ताला टूटा हुआ है और कमरे का सारा सामन गायब है।
उन्होंने बताया कि उसके घर से 14 ग्राम सोना, जिसकी कीमत लगभग 5 लाख व एक किलोग्राम चांदी के गहनों के इलावा 15000 रूपए नगद चोर लेकर फरार हो गया है। चोरी की खबर मिलते ही थाने के सबइंस्पेक्टर सेवा सिंह अपनी टीम हैडकांस्टेबल विकास कल्याण, एचएचसी सुखदेव, मोहित सैनी के साथ मौके पर पहुंचे व मौके की जांच की और तुरंत ही चोर की तलाश में जुट गए और थोड़ी देर में ही मस्जिद गली के पास उस चोर को अरविंद गुप्ता की निशानदेही पर हिरासत में ले लिया। बता दें कि अरविंद गुप्ता ने उसे अपनी गली से निकलते देखा था।
सबइंस्पेक्टर सेवा सिंह ने बताया कि चोर बस में बैठकर भागने की फिराक में था। तभी पुलिस ने इसे दबोच लिया। SP सोम्या ने मामले की पुष्टि की है और उन्होंने बताया कि चोर से चुराये हुए गहने व नगदी बरामद कर ली गई है। चोरियों के बारे में भी जांच की जा रही है ।