मस्जिद आगजनी मामले में कड़ी मेहनत व सुझबुझ से आला अधिकारियों के नेत्रत्व में पुलिस को मिली बड़ी सफलता

( जसवीर सिंह हंस ) गत कई महीनो से चल रहे घटनाक्रम  का पुलिस ने आज अंत कर दिया जब  मस्जिद में तोड़फोड़ चोरी व आगजनी के मामले में एक व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है |हिमाचल पुलिस के  साउथ रेंज के आई पी एस अधिकारी डी आई जी आसिफ जलाल ,आई पी एस अधिकारी सिरमौर के पुलिस अधीक्षक रोहित मालपानी के नेत्रत्व व देखरेख में डी एस पी प्रमोद चौहान एस एच ओ माजरा सेवा सिंह ने  कड़ी मेहनत के बाद ये सफलता हासिल कि है | इस मामले में पुलिस ने  लगभग 200 लोगो से पूछताछ की थी  व पुलिस अधिकारी 18 घंटे तक काम करते रहे व कड़ी मेहनत व सुझबुझ से ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त  में आ सका  | डी आई जी आसिफ जलाल , सिरमौर के पुलिस अधीक्षक रोहित मालपानी खुद मोके पर नजर रखे हुए थे व मोके पर खुद जाँच करने पहुंचे थे | व कानून वयवस्था पर भी निगरानी रखे हुए थे व समुदाय के लोगो के साथ भी बैठक कर रहे थे  |

आज पुलिस ने मेलियो की मस्जिद में आग लगाने की घटना को वारदात देने के आरोप में  एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है  इस मामले में 40 वर्ष के साजिद निवासी टोका को गिरफ्तार कर लिया है  | पुलिस के अनुसार आरोपी ने  आरोपों को कबुल लिया है कि इसने ही मस्जिद में आग लगाई  थी इसे पुलिस की बड़ी सफलता माना जा रहा है | इस मामले में पुलिस काफी दिनों से कड़ी म्हणत कर रही थी वही आरोपी से मस्जिद से चोरी किये गये सी सी टी वी भी बरामद कर लिए गये है | मुस्लिम समुदाय ने भी पुलिस कारवाही पर संतुष्टि जताई है पुलिस का धन्यवाद किया है |

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी सनकी किस्म का व्यक्ति है व इस आधार  पर कि वो घन्टो चल सकता है उसकी जाँच शुरू की व उसके ठिकाने की तलाशी में  में कुरान  के पेज व सी सी टी वी व अन्य सामान जपत कर लिया है  | आरोपी अपने लोगो दवारा मारपीट के कारण इस वारदात को अंजाम देना बता रहा है  |पिछले एक सप्ताह से पुलिस पर आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने का दबाव था व इस मामले में काफी रोष पदर्शन भी हो रहे थे व राष्ट्रीय राजमार्ग तक जाम कर दिया गया था | मुस्लिम समुदाय के लोग मस्जिदों पर हो रहे हमले के विरोध में कल उग्र विरोध पदर्शन   की चेतावनी दी हुई थी व जहा एक और पुलिस पर आरोपियों को पकड़ने का दबाव था वही इलाके में कानून व्यवस्था बनाये रखने का दबाव था क्यूंकि ये धार्मिक मुद्दे से जुड़ा मामला था |

गत दिनों मेलियो की मस्जिद में आग लगाने जैसी घिनौनी हरकत से मानवता को शर्मसार कर दिया था । हांलाकि पुलिस मामले की बारीकी से जाँच कर रही है सूत्रों के मुताबिक आज रात ग्राम मेलियो मस्जिद के अंदर किसी ने आग लगा दी जिससे मस्जिद का कोई बड़ा हिस्सा छतिग्रस्त नहीं हुआ परन्तु अंदर रखी पवित्र किताबो सहित अन्य सामान राख हो गया ।वही उससे पहले पिपली वाला मस्जिद में भी कोई सी सी टी वी चोरी हुए थे  |

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!