( जसवीर सिंह हंस ) शिमला पुलिस ने नशे के सोदागरो पर शिकंजा कसते हुए 132 ग्राम चिट्टा ( स्मेक ) सहित दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सुबह रामपुर के डी एस पी प्रियंक गुप्ता अपनी टीम जिसमे एस एच ओ रविन्द्र नेगी हेड कांस्टेबल गरीब दास हेड कांस्टेबल लाल चन्द एच एच सी शिव राम एच एच सी ज्योति लाल कांस्टेबल दिनेश कुमार व चालक एच एच सी देव राज शामिल थे नाकाबंदी कर यातायात चैकिंग कर रहे थे |
नीरथ बाबा बालक नाथ मन्दिर पुल के सामने सड़क राष्ट्रीय राजमार्ग 05 पर यातायात चैकिंग के दौरान बाबा बालक नाथ पुल से राष्ट्रीय राजमार्ग 05 पर आने जाने वाले रास्ते से दो व्यक्ति गणेश उर्फ़ भुन्दड़ उम्र 30 वर्ष पुत्र धनपत निवासी कलानोर जिला रोहतक हरियाणा व राहुल कुमार उर्फ़ सरदार उम्र 28 वर्ष पुत्र राज कुमार निवासी जिला पटियाला पंजाब व पैदल आ रहे थे शक होने पर दोनों कि तलाशी ली गयी व दोनों के पास से 121 ग्राम व 11 ग्राम कुल 132 ग्राम चिट्टा वरामद हुआ है । दोनों आरोपियों को गिरफतार कर लिया गया तथा दोनों आरोपियों को कल न्यायालय में पेश किया जाएगा । मामले कि पुष्टि शिमला के पुलिस अधीक्षक ओमपति जमवाल ने कि है |