पच्छाद को सराहां-चंडीगढ़ के तौर पर मिला छठा नेशनल हाइवे,

You may also likePosts

शर्मा आरडी- केंद्र की मोदी सरकार ने प्रदेश को एक ओर बड़ा तोहफा दिया है। सरकार ने सराहां-चंडीगढ़ सड़क को नेशनल हाइवे प्रमोट किया है। 31 अगस्त को जारी अधिसूचना के तहत लवासा चौकी से पिंजौर तक 57 किलोमीटर सड़क को नेशनल हाइवे घोषित किया गया है।इसमें 42 किलोमीटर हिस्सा हिमाचल का जबकि 15 किलोमीटर हरियाणा की सड़क आएगी।
पच्छाद भाजपा पिछले काफी समय से इस सड़क को अपग्रेड करने का प्रयास कर रही थी। किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष बलदेव सिंह भंडारी समेत स्थानीय भाजपा नेता सासंद वीरेंद्र कश्यप को साथ लेकर लगातार केंद्रीय सड़क एवम परिवहन मंत्री नितिन गटकरी से इस मामले को उठा रहे थे। पिछले दिनों एक प्रतिनिधि मंडल भी दिल्ली में नितिन गटकरी से मिला था।
गौरतलब है कि पच्छाद के घिन्नीघाड क्षेत्र की 6 पंचायतों के अलावा सराहां के लोगों को लाभान्वित करने वाली इस सड़क को हिमाचल निर्माता डॉ वाई एस परमार ने बनवाया था। उनका सपना था कि किसान कम समय मे अपने उत्पाद हरियाणा पंजाब की मंडियों में पहुंचा सकें। लेकिन दशकों बाद भी उनका यह सपना पूरा नहीं हुआ। हालांकि वर्ष 2008 में प्रदेश सरकार ने इस सड़क को पीएमजीएसवाई के तहत लेकर 8 करोड़ की राशि स्वीकृत की थी। इतनी भारी भरकम राशि खर्चने के बावजूद यह सड़क बद से बदतर हालत में है। 9 साल बाद भी सड़क का कार्य पूरा नहीं हो पाया है। भाजपा नेता बलदेव सिंह भंडारी, तारा दत शर्मा,अनूप शर्मा, सुखपाल सिंह, अजय शर्मा, नरेंद्र गुसांई, रामकिशन शर्मा, सुरेंद्र नेहरू, चक्करधर भंडारी, भूपेंद्र भंडारी, शिव कुमार, हेम राम कश्यप, मदन सिंह ठाकुर, कुशल चौहान, मोहन भंडारी, विष्णु दत, प्रतिज्ञा पाल, भूपेंद्र सिंह, बलविंदर सिंह समेत सभी नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व नितिन गटकरी का आभार जताया है।

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!