पावटा साहिब : पुलिस ने गोताखोरों के साथ मिलकर बचाई टापू पर फंसे तीन युवकों की जान

रामपुर घाट में एक टापू पर फंसे तीन युवकों को पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों की मदद से बाहर निकाला स्थानीय गोताखोरों की मदद से पुलिस पुलिस टीम थाना पूरुवाला की मदद से नदी में फंसे हुए लड़कों को को रेस्क्यू किया गया तथा उनके परिजनों के सुपुर्द किया गया इस मौके पर एडिशनल एसएचओ वाला पुलिस स्टेशन जीतराम और रामपुर घाट चौकी इंचार्ज दयाल मौजूद थे   देर रात तक चले ऑपरेशन में पुलिस ने बहुत मेहनत से युवकों को सुरक्षित उनके परिजनों के हवाले किया है

 

मिली जानकारी के अनुसार 1 प्रियांशु पुत्र सोमपाल निवासी गांव टोडरपुर पोस्ट ऑफिस तहसील बेहट जिला सहारनपुर यूपी उम्र 17 साल हाल निवासी रामपुर घाट पांवटा साहिब जिला सिरमौर हिमाचल प्रदेश 2 अभि पुत्र अजब सिंह ग्राम सनौली डाकघर गंगोह तहसील नक़ोद जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश उम्र 15 वर्ष हाल निवासी पट्टी नत्था सिंह रामपुर घाट पांवटा साहिब जिला सिरमौर हिमाचल प्रदेश 3 कुनाल पुत्र संजय निवासी ग्राम जोहड़ी पोस्ट ऑफिस जोहड़ी तहसील बढ़ौत जिला बागपत यूपी 14 वर्ष हाल निवासी धीरज राम मंदिर के पास रामपुरघाट पांवटा साहिब जिला सिरमौर हिमाचल प्रदेश सुबह से यमुना नदी के बीच में फंस गए थे तीनों दोस्त घूमने सुबह के टाइम उस टाइम उस ओर पानी नहीं था अचानक पानी आया और बीच नदी में फंस गए

पुलिस को उसके पानी के बीच में फंसे होने की सूचना मिली तथा पुलिस ने उसको निकालने के लिए अभियान चलाया कड़ी मशक्कत के बाद व्यक्ति को रेस्क्यू कर लिया गया इसके लिए स्थानीय गोताखोर सहित कुल्हाल के गोताखोरों को बुलाया था जिन्होंने ट्यूब की मदद से टापू पर फंसे युवकों को सुरक्षित बाहर निकाला

बाहर निकाले युवकों और उसके परिजनों सहित स्थानीय लोगों ने ने पुलिस की तथा स्थानीय गोताखोरों का धन्यवाद किया है | वही स्थानीय प्रशासन किसी की कारेवाही में विफल नजर आ रहा है | स्थानीय प्रशासन के और से कोई भी रेस्क्यू के काम में सहायता के लिए नहीं पहुंच सके |

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!